CSK New Captain: धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई टीम का अगला कप्तान? जानिए कब हो सकता है बदलाव

0
CSK New Captain: धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई टीम का अगला कप्तान? जानिए कब हो सकता है बदलाव

CSK New Captain: धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई टीम का अगला कप्तान? जानिए कब हो सकता है बदलाव

CSK New Captain: धोनी के बाद कौन होगा चेन्नई टीम का अगला कप्तान? जानिए कब हो सकता है बदलाव क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं IPL 2024 का, जो 22 मार्च से शुरू हो रहा है. लेकिन शुरूआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में कुछ बड़े बदलावों की चर्चा है, खासकर कप्तानी को लेकर.

यह भी पढ़े:Ranji Trophy Player 2024:पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दिया राय, रणजी खिलाड़ियों के लिए BCCI से कर दी ये मांग!

हालांकि लीग शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है, मगर कुछ समय पहले MS DHONI ने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिया था कि वो एक नए रोल में नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैन्स ये कयास लगा रहे हैं कि शायद धोनी कप्तानी छोड़कर टीम के लिए मार्गदर्शक या कोच की भूमिका निभा सकते हैं.

गौरतलब है कि CSK ने IPL 2022 सीजन की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले रवींद्र जडेजा को नया कप्तान बनाया था. ऐसे में इस बार भी फैंस धोनी के पोस्ट को आधार मानते हुए किसी नए कप्तान या बदलाव की उम्मीद लगाए बैठे हैं. अगर इस बार कप्तानी में बदलाव होता है, तो कुछ खिलाड़ी इसके बड़े दावेदार हो सकते हैं.

संभावित कप्तान कौन?

रुतुराज गायकवाड़ कप्तानी के बड़े दावेदारों में सबसे आगे हैं. उनके अलावा टीम में अनुभव के मामले में रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे को भी दावेदार माना जा सकता है. हालांकि जडेजा को 2022 सीजन में कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन उनका और टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. फिर बीच सीजन में धोनी ने ही फिर से कमान संभाली थी.

उम्र भी जडेजा की कप्तानी में आड़े आ सकती है, वो 35 साल के हो चुके हैं. वहीं रहाणे के साथ भी उम्र (35 साल) एक फैक्टर है. लेकिन पिछले सीजन राहाणे ने चेन्नई के लिए 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने शानदार औसत 32.60 के साथ 326 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे. ऐसे में अगर फॉर्म और खेल को देखा जाए तो राहाणे भी एक दावेदार के रूप में नजर आते हैं.

क्या CSK मेगा ऑक्शन का इंतजार करेगी?

लेकिन आपको ये भी बता दें कि इस बार सबसे ज्यादा उम्मीद ये जताई जा रही है कि धोनी पूरे सीजन कप्तानी करते नजर आएंगे. इसकी बड़ी वजह ये है कि अगले यानी आईपीएल 2025 सीजन के लिए अगले साल मेगा ऑक्शन होगा.

मेगा ऑक्शन में सभी टीमें फिर से नए सिरे से बनाई जाती हैं. सभी टीमों को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति होती है. तब चेन्नई फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान के साथ एक नई टीम बनाने की योजना बना सकती है. धोनी भी यही चाहेंगे, क्योंकि वो 2022 वाली गलती दोबारा नहीं दोहराना चाहेंगे. बता दें कि मेगा ऑक्शन हर 3 साल में एक बार होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *