Virat Kohli T-20 WC में विराट ना होने की खबर पर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा कुछ ये, जान के हो जाएंगे हैरान!
Virat Kohli T-20 WC में विराट ना होने की खबर पर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा कुछ ये, जान के हो जाएंगे हैरान! विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। वह मौजूदा समय के एक अलग ही स्टार के बल्लेबाज हैं।इस जनरेशन में उनसे बड़ा बल्लेबाज कोई नहीं है। हर एक फेन उनको देखने को तरसते हैं। विराट जहां जाते हैं वहां उनके फैंस मौजूद रहते हैं। लेकिन इसी साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हो सकता है कि शायद कोहली दिखाई न दें। बतादें की आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेक्शन कमेटी कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में से बाहर रखने के बारे में सोच रही है और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इस बारे में उनसे बात करेंगे। कोहली का टी20 वर्ल्ड कप न खेलना तय है और इस बात को जानकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड काफी हैरान नजर आ रहे हैं।
Virat Kohli T-20 WC: अमेरिका में होगा विश्वकप
Virat Kohli T-20 WC: ICC ने इस वर्ल्ड कप के मैच अमेरिका में कराने का फैसला किया है। ताकि वहां और आसपास के देशों में क्रिकेट को बढ़ावा मिले। इसी कारण ICC ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को भी अमेरिका में कराने का फैसला किया है। ये मैच क्रिकेट की दुनिया के सबसे हाई वोल्टेज मैचों में गिना जाता है और जहां ये मैच होता है वहां दर्शकों की बाढ़ आ जाती है। और साथ ही टिकट की प्राइस भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
Virat Kohli T-20 WC: इस खिलाड़ी का आया बयान
जैसे ही कोहली के टी20 वर्ल्ड कप न खेलने को लेकर खबरें आने लगी वैसे ही इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रॉड को गुस्सा आ गया। ब्रॉड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसे लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने लिखा कि ये बात सच नहीं हो सकती। ब्रॉड ने लिखा कि ICC ने फैंस को देखते हुए अमेरिका में मैच आयोजित कराए जिसमें भारत और पाकिस्तान का मैच भी शामिल हैं जो न्यूयॉर्क में खेला जाना है। उन्होंने लिखा कि विराट पूरे विश्व के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने ये उम्मीद जताई है कि कोहली का चयन इस विश्वकप के लिए किया जाएगा।
Virat Kohli T-20 WC: क्यों नहीं होंगे कोहली
Virat Kohli T-20 WC: BCCI का मानना है कि विराट वेस्टइंडीज की धीमी पिचों के लिए सही नहीं हैं। जबकि टीम के पास टी20 फॉर्मेट के कई खिलाड़ी हैं जो उनसे ज्यादा तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। BCCI का मानना है कि कोहली टीम को वो नहीं दे सकते जिसकी टीम को जरूरत है। BCCI ने विराट कोहली के भविष्य का फैसला चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के ऊपर सौंपा है। अजीत अगरकर को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वो उन्हें मनाए ताकि युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बन सके। लेकिन अगर विराट कोहली ने आईपीएल में दमदार खेल दिखा दिया तो फिर उनकी जगह टीम में बन सकती है। इस बात की पूरी सम्भावना है। इसलिए कोहली के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी खास होने वाला है.