Virat Kohli On 4th Test: भारत की सीरीज जीत पर किंग कोहली का आया रिएक्शन, आइए जानते है क्या कहा विराट ने?

0
Virat Kohli On 4th Test: भारत की सीरीज जीत पर किंग कोहली का आया रिएक्शन, आइए जानते है क्या कहा विराट ने?

Virat Kohli On 4th Test: भारत की सीरीज जीत पर किंग कोहली का आया रिएक्शन, आइए जानते है क्या कहा विराट ने? भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैच में से 4 टेस्ट खत्म हो चुके है। जिसमे से भारत इस सीरीज में 3-1 से अपना कब्ज़ा बना ली है। इंग्लैंड पर चौथी जीत के बाद भारत के स्टार क्रिकेटर Virat Kohli ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया है। निजी कारणों के चलते सीरीज से बाहर रहने वाले विराट कोहली ने कहा कि युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है। सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से उन्होंने नाम वापस ले लिया था। हालांकि कुछ दिनों बाद विराट कोहली ने इस बात की जानकारी दी कि वो दूसरी बार पिता बने हैं।

Read More- UPW VS DCW WPL 2024: महिला आईपीएल दिल्ली और यूपी के बिच मुकाबला आज, दोनों ही टीमों को जीत की उम्मीद

Virat Kohli ने दिया रिएक्शन

टीम इंडिया के सीरीज में अजेय बढ़त बनाते ही विराट कोहली ने तुरंत रिएक्शन दिया है। विराट कोहली ने इस जीत को शानदार बताया है। Virat Kohli ने कहा, ”युवा खिलाड़ियों वाली हमारी टीम की यह शानदार सीरीज जीत है। युवा खिलाड़ियों ने क्या कमाल का खेल दिखाया है और कितने बेहतरीन तरीके से प्रेशर को हैंडल करते हुए सीरीज नाम की है। ” Virat Kohli के इस रिएक्शन के बाद फैंस उनके रिएक्शन को काफी शेयर कर रहे हैं। और काफी खुश हैं। विराट ने अपने बयान में सभी युवा खिलाड़ियों की तारीफ की है। जिससे आने वाले मुकाबले में सभी युवा खिलाड़ियों को सकारात्मक विचार रहेगा।

Read More- Yashasvi Jaiswal: धर्मशाला टेस्ट में महज 1 रन बनाते ही विराट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे जायसवाल, इस रिकॉर्ड की बराबरी पर है बल्लेबाज

Virat Kohli: सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरी थी टीम

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना बिलकुल भी आसान नहीं रहा है। भारत को सीरीज में Virat Kohli और मोहम्मद शमी के बिना ही उतरना पड़ा था। चोटिल होने की वजह से मोहम्मद शमी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बने। पहले टेस्ट के बाद केएल राहुल भी सीरीज से बाहर हो गए। रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं था जिसके पास 25 से ज्यादा टेस्ट खेलने का अनुभव हो। ऐसे में इस टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया की मामला पूरा यादगार रह गया।

Virat Kohli:भारत की लगातार तीसरी जीत

इंग्लैंड ने इस सीरीज का जबरदस्त आगाज करते हुए पहले मैच में जीत दर्ज की थी। हालांकि दूसरे टेस्ट में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए इस सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया। इसके बाद राजकोट और रांची में लगातार दो मैच जीतते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। अब इस टेस्ट का कोई उतना महत्त्व नहीं रहेगा। क्युकी भारत इस मुकाबले को जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा कर चूका है। लेकिन देखना ये होगा की आखिरी टेस्ट इंग्लैंड जीत कर क्या अपना सम्मान बचा पाती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *