Virat Kohli: करीब 2 महीने बाद मैदान में वापसी करेंगे किंग कोहली, प्रैक्टिस मैच में उगला विराट का बल्ला

0
Virat Kohli: करीब 2 महीने बाद मैदान में वापसी करेंगे किंग कोहली, प्रैक्टिस मैच में उगला विराट का बल्ला

Virat Kohli: करीब 2 महीने बाद मैदान में वापसी करेंगे किंग कोहली, प्रैक्टिस मैच में उगला विराट का बल्ला: दुनिया में किंग के नाम से जाने, जाने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज Virat Kohli अब करीब 2 महीने के बाद मैदान में वापसी करने को तैयार हैं। विराट ने 17 जनवरी 2024 को आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में टी20 मुकाबला खेला था और उस मैच में वो अपना अकाउंट तक नहीं खोल सके थे। तब से लेकर अब 2 महीने हो चुके हैं। परसो हमें विराट मैदान में वापसी करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली एक बार फिर बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लौटे हैं और पूरा शहर मानो थम सा गया है। आईपीएल 2024 की तैयारी तो वैसे विराट कोहली ने सोमवार को ही शुरू कर दी थी लेकिन मंगलवार को कोहली 62 दिन बाद बल्ला हाथ में थामे नजर आए।

Read More- Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान!नकवी ने कहा-‘अगर भारत नहीं आई तो..’

Virat Kohli की मैदान में एंट्री

काफी समय के बाद Virat Kohli ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में कदम रखा तो फैंस खुशी से झूम उठे। कई फोटोग्राफर्स विराट की ट्रेनिंग को कवर करते हुए नजर आए। और फिर विराट कोहली ने स्ट्रेचिंग और वॉर्मअप के बाद बल्ला हाथ में थामा। विराट कोहली ने नेट्स पर इस तरह बल्लेबाजी की जिसे देख कर बिलकुल ऐसा भी नहीं लगा की वो क्रिकेट से दूर रहे ही ना हों। उन्होंने आरसीबी के गेंदबाज करन शर्मा के खिलाफ बल्लेबाजी की और वो एक और लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ बैटिंग करते नजर आए।विराट कोहली ने दोनों गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार करते हुए शॉट्स खेले। विराट कोहली का हर एक शॉट विरोधी गेंदबाजों के लिए चेतावनी जैसा लग रहा है।

Read More- IPL 2024 1st Match: चेन्नई और आरसीबी के बिच होगा IPL 2024 का पहला मुकाबला, इस पर ले सकते हैं मैच का आनंद

Virat Kohli का आईपीएल में रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में तो विराट अपने आपको कई बार साबित कर चुके हैं। लेकिन आईपीएल में भी विराट कोहली को रोकना लगभग नामुमकिन ही है। आरसीबी का ये दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा 7263 रन बनाने वाला खिलाड़ी है। इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल में 7 शतक लगा चुके हैं। आपको बतादें पिछले सीजन में विराट ने 53 से ज्यादा की औसत से 639 रन बनाए थे और उनके बल्ले से 2 सेंचुरी निकली थी।

हेटर्स को जवाब देंगे Virat Kohli

Virat Kohli के लिए ये आईपीएल खास भी है क्योंकि इस खिलाड़ी को एक बार फिर से अपने आलोचकों को जवाब देना है। विराट कोहली कुछ दिन परिवार के लिए छुट्टी पर क्या गए उनके आलोचकों ने ये फैलाना शुरू कर दिया कि ये दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में सेलेक्ट शायद नहीं होगा। लेकिन सवाल ये है कि आखिर किस बुनियाद पर इस दिग्गज खिलाड़ी को टी20 टीम से ड्रॉप किया जाएगा ?वैसे विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में रनों की बरसात कर सभी आशंकाओं को खत्म करना चाहेंगे। विराट के सामने इस आईपीएल की पहली चुनौती चेन्नई सुपरकिंग्स है। जिसके खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। मुकाबला 22 मार्च को है। देखना ये है कि विराट अपनी आरसीबी को ये मुकाबला जिता पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *