Virat Kohli Ipl: 12 हजारी बने विराट कोहली, चेन्नई के खिलाफ कर दिखाया कारनामा

0
Virat Kohli Ipl: 12 हजारी बने विराट कोहली, चेन्नई के खिलाफ कर दिखाया कारनामा

Virat Kohli Ipl:12 हजारी बने विराट कोहली, चेन्नई के खिलाफ कर दिखाया कारनामा: IPL 2024 की शुरुवात ही हुई है और कल के पहले मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। बतादें कल जब विराट ने ऐस मैच में 6 रन बना दिए तब दर्शकों ने खूब शोर मचा दिया। ये शोर कोई शतक के लिए नहीं था। बल्कि 12000 रन के लिए था। अब आप बोलेंगे 12000 रन कैसे तो आइए बताते हैं।

Read More- RCB VS CSK IPL 2024:कुछ दिन पहले इंजर्ड रहने वाला गेंदबाज बना प्लेयर ऑफ़ द मैच,RCB ने टेके घुटने

Virat Kohli Ipl: चेन्नई के खिलाफ किया कारनामा

Virat Kohli Ipl: दरसल जब आरसीबी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तब इस टीम की बिस्पोटक शुरुवात हुई। वहीं जब इस मैच में कोहली ने जब 6 रन बना दिए तब मैदान में खूब शोर मचने लगा। ये शोर की वजह था विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में 12000 रन। विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में चेन्नई के खिलाफ 6 रन बनाते ही अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। विराट लगभग दो महीने बाद बल्ला थामने वाले कोहली ने चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ आईपीएल सीजन के पहले ही मैच में ये कारनामा किया।

Read More- Csk Vs Rcb Live Score 2024:बीती रात हुआ रोमांचक मुकाबला, मुस्तफिजुर ने दिखाया कमाल

Virat Kohli Ipl: पहले भारतीय बल्लेबाज

Virat Kohli Ipl: इस रिकॉर्ड के साथ विराट ने वेस्टइंडीज के शानदार बेटर क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, ऑस्ट्रेलिया के धांसू ओपनर डेविड वॉर्नर और शोएब मलिक के क्लब में भी जगह बना ली। कोहली ने आरसीबी की पारी के 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा की पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर ये उपलब्धि हासिल की। बतादे की विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। जबकि भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Virat Kohli Ipl: 12 हजार क्लब में शामिल

Virat Kohli Ipl: आपको बतादें आईपीएल 2024 के पहले मैच से पूर्व विराट कोहली के नाम 376 मैचों में 11994 रन थे। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के आक्रामक ओपनर क्रिस गेल पहले नंबर पर काबिज हैं। गेल ने खेले गए 463 टी20 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। जबकि उनके अलावा 542 मैचों में 13360 रन बनाकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक दूसरे नंबर पर हैं। इनके अलावा विंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड 660 मैचों में 12900 रन बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। कल 6 रन बनाते ही कोहली ये कारनामा करने वाले छठे बल्लेबाज बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *