Virat Kohli 2024: क्रिकेट के किंग पर मंडरा रहा है एक बड़ा खतरा, कोहली को ब्रेक लेना पड़ा महंगा
Virat Kohli 2024: क्रिकेट के किंग पर मंडरा रहा है एक बड़ा खतरा, कोहली को ब्रेक लेना पड़ा महंगा: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। टीम इंडिया से भी कोहली फिलहाल दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हो रही सीरीज में अब तक Virat Kohli एक भी टेस्ट नहीं खेले और, वजह सबको पता ही हैं। जैसे की आप सभी को पता है की क्रिकेट के किंग विराट कोहली टीम इंडिया से काफी समय से दूर हैं क्योंकि उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर छुट्टी ली है। अब Virat Kohli को ये ब्रेक लेना उनको थोड़ा महंगा पड़ गया है। और इतना ही नहीं उनके सिर पर एक बहुत बड़ा खतरा भी मंडरा रहा है। अब आप सोचेंगे कि विराट कोहली किस खतरे में है ? आइए जानते है
Virat Kohli को हुआ नुकसान
Virat Kohli के सिर पर मंडराते हुए खतरे की बात करें, उससे पहले टीम इंडिया से ब्रेक लेने के चलते Virat Kohli को जो नुकसान हुआ है, उसकी बात करना जरूरी है। आपको बता दें कि इसका नुकसान उन्हें ICC बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भुगतना पड़ा है। दरसल आपको बतादें की आज ICC ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। जिसमें विराट कोहली को 2 स्लॉट का नुकसान हुआ है। विराट कोहली ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिसलकर 7वें से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली के 744 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
कौन है किस नंबर पर
हाल ही में तीसरी बार पिता बने न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन 893 रेटिंग पॉइंट के साथ ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिग में पहले नंबर पर मौजूद हैं। वहीं इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के 818 पॉइंट हैं और वो दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के जो रूट 799 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। देखा जाए तो मॉडर्न क्रिकेट के जो टॉप 4 बल्लेबाज हैं। उनमें सिर्फ Virat Kohli ही हैं जो टॉप 5 से बाहर हैं। बाकी के 3 ने टॉप की 3 पोजिशन पर कब्जा जमाए रखे है।
Virat Kohli पर खतरा
Virat Kohli पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ये खतरा और कोई नहीं बल्कि ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में उनके टॉप 10 से बाहर होने से जुड़ा है। अगर Virat Kohli धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में वापसी नहीं करते तो बहुत मुमकिन है कि वो टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। और अगर ऐसा हुआ तो जो एक इकलौता भारतीय टेस्ट की ICC रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में नजर आ रहा है। वो भी आगे नजर नहीं आएगा।