Varun Chakravarthy 2024 :झूठी अफवाह के चलते किया गया वरुण को टीम से बाहर, गेंदबाज ने खोले पुरे राज

0
Varun Chakravarthy :झूठी अफवाह के चलते किया गया वरुण को टीम से बाहर, गेंदबाज ने खोले पुरे राज

Varun Chakravarthy :झूठी अफवाह के चलते किया गया वरुण को टीम से बाहर, गेंदबाज ने खोले पुरे राज :मिस्ट्री स्पिनर Varun Chakravarthy 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद से वो अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं। लेकिन अब वरुण ने बड़ा दावा ठोकते हुए कहा कि झूठी अफवाहें फैलाकर उन्हें टीम से दूर रखा गया। Varun Chakravarthy ने कहा कि लोग बहाना बनाते रहे कि मैं चोटिल हूं। लेकिन मैं इतने वक़्त तक चोटिल नहीं था। बता दें कि Varun Chakravarthy को आईपीएल 2020 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 के चुना गया था। Varun Chakravarthy को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे शानदार स्पिनर्स से आगे रखा गया था। टूर्नामेंट के तीन मैच खेलने के बाद ही वरुण टीम इंडिया से बाहर हो गए थे और उसके बाद से अब तक वो वापसी नहीं कर सके हैं।

Read More- Akash Chopra- ईशान के बर्ताव पर भड़के आकाश चोपड़ा, दे दी इन 2 खिलाड़ियों से सिख लेने की सलाह

Varun Chakravarthy ने खोले राज-

Varun Chakravarthy ने ‘CricXtasy’ से बात कर अपना दर्द ज़ाहिर करते हुए कहा, “वर्ल्ड कप खत्म करने के बाद ये बहुत मुश्किल था। मुझे कोई बड़ी चोट नहीं थी। ये बहुत छोटी इंजरी थी। मुझे वापसी करने में महज 2 या 3 हफ्ते लगे थे। लेकिन उसके बाद मुझे नजरअंदाज कर दिया गया। और लोग मुझे बहाना देने लगे कि मैं चोटिल हूं। लेकिन मैं इतने वक़्त तक चोटिल नहीं था। “उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि ये सिर्फ अफवाह थी और कोई मेरे बारे में ये खबर फैलाना चाह रहे थे। जिससे वो मुझे दरकिनार कर सके। लेकिन यही ज़िंदगी है। ये सही नहीं है। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था।

Read More- Hardik Pandya 2024: वैलेंटाइन डे पर हार्दिक ने की पत्नी और बेटे के साथ तस्वीरें शेयर, और जानें कहाँ है पांड्या

Varun Chakravarthy :मानसिक शांति पर असर-

Varun Chakravarthy ने आगे बताया कि वो फिर से टीम इंडिया में वापसी करना चाहते थे। जिसके चलते उन्होने कई चीज़ें कीं और उसका असर उनकी मानसिक शांति पर पड़ा। वरुण ने कहा, “आईपीएल 2022 मेरे लिए अच्छा सीज़न नहीं था क्योंकि 2021 में वर्ल्ड कप के बाद मेरे साथ जो हुआ मैं भारतीय टीम में वापसी करने के लिए बेताब था। मैं सभी के सामने खुद को साबित करना चाहता था। मैं बेताब था। मैंने बॉलिंग में कई चीज़ें बदलनी शुरू कर दीं। जिससे मानसिक शांति और मेरी बोलिंग पर असर पड़ा और मैं अपनी नॉर्मल बॉलिंग करने के लायक भी नहीं था। इसलिए आईपीएल 2022 मेरे लिए खराब गया। “

Varun Chakravarthy :कोलकाता के लिए खेलते है वरुण-

Varun Chakravarthy पहले पंजाब के लिए खेलते थे। लेकिन उसके बाद उनको कोलकाता ने खरीद लिया। वरुण ने अपनी गेंदबाजी का जलवा खूब बिखेरा। उन्होंने कोलकाता में आने के बाद कई विकेट्स लिए। इसके साथ साथ काफी असरदार गेंदबाज भी साबित हुए। वरुण ने अबतक 56 मैचों में 62 विकेट्स हासिल किये हैं। वरुण ने अपनी गेंदबाजी से धोनी को काफी ज्यादा परेशां किया है। वरुण ने पिछले सीजन आईपीएल 2023 में 14 मैच खेल कर 20 विकेट्स हासिल किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *