Usman Khan 2024:पिछले मैच में की गई गलती से लिया सबक, इस मैच में की पिछले मैच की कसर पूरी

0
Usman Khan 2024:पिछले मैच में की गई गलती से लिया सबक, इस मैच में की पिछले मैच की कसर पूरी

Usman Khan 2024:पिछले मैच में की गई गलती से लिया सबक, इस मैच में की पिछले मैच की कसर पूरी: Psl के पिच में यूएई के 28 साल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज Usman Khan ने 120 घंटे पहले की गई अपनी गलती से सबक लेते हुए एक शानदार शतक जड़ दिया। उनके शतकीय पारी में 15 छक्के-चौके देखने को मिले। जिसके वजह से उन्होंने इस मैच का रुख को उनकी टीम की ओर मोड़ दिया। पाकिस्तान सुपर लीग में 3 मार्च की शाम खेले मुकाबले में Usman Khan की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। ये मैच मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेला गया था।

Read More- Hardik Pandya Latest News 2024: हार्दिक और ईशान की ट्रेनिंग से नाखुश है सेलेक्टर्स, हार्दिक हो रहे हैं जमकर ट्रोल

हार की वजह Usman Khan

3 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में PSL की टेबल टॉपर टीम मुल्तान सुल्तांस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी इस सीजन की छठी जीत दर्ज कर ली। मुल्तान सुल्तांस ने इस मैच में कराची किंग्स को 20 रन के अंतर से हराया। आपको बतादें की कराची किंग्स की टीम ने पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं। जिसमे से ये इस टीम की चौथी हार है। मुल्तान सुल्तांस की शानदार जीत और कराची किंग्स की हार की एक और हार की वजह रहे उस्मान खान।

Read More- Aus Vs Nz Test Live Score 2024: न्यूजीलैंड टीम के लिए फिलिप्स साबित हुए संकटमोचन, चौथे दिन होगा मुकाबला रोमांचक

MS VS KAR PSL-9 मैच का हाल

आपको बतादें मुल्तान सुल्तान के Usman Khan ने इस मुकाबले में 10 चौके और 5 छक्के के साथ 179.66 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 59 गेंदों में नाबाद 106 रन बना दिए। बतादें की ये पाकिस्तान सुपर लीग में Usman Khan का दूसरा शतक है।उस्मान के इस शतक की वजह से मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना दिए। जिसे हासिल कर पाना कराची किंग्स के लिए काफी मुश्किल हो गया था। इस मुकाबले में 190 रन का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 169 रन ही बना सकी।

क्या हुआ था Usman Khan के साथ

120 घंटे पहले यानी 27 फरवरी को जब उन्होंने PSL की पिच पर अपना पिछला मैच लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेला, तो उनको शतक बनाने का मौका वहां भी मिला था। लेकिन उस्मान सेंचुरी के काफी करीब पहुंचकर शतक से सिर्फ 4 रन चूक गए थे। बतादें की लाहौर कलंदर्स के खिलाफ Usman Khan 96 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन, 120 घंटे बाद यानी 3 मार्च को उन्होंने अपनी पिछली फॉर्म को जारी रखा और इस बार उन्होंने बिना कोई गलती किए शतक की स्क्रिप्ट लिख दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *