USA vs Canada 2024:न्यूजीलैंड के दिग्गज खेलेंगे USA के लिए! कनाडा के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ एलान

0
USA vs Canada 2024:न्यूजीलैंड के दिग्गज खेलेंगे USA के लिए! कनाडा के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ एलान

USA vs Canada 2024:न्यूजीलैंड के दिग्गज खेलेंगे USA के लिए! कनाडा के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ एलान: हालही में कुछ दिनों में यूएसए और कनाडा के बीच टी20 सीरीज खेली जनि है। इस सीरीज से पहले अमेरिका ने हाल ही में टीम की घोषणा की है। इस टीम के एक चौंकाने वाला फैसला लिया गया है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है। इसमें बड़ी बात ये है की इस टीम में भारतीय मूल के उनमुक्त चंद को टीम में जगह नहीं मिली है। बतादें की एंडरसन इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं और अब वो अमेरिका के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Read More- IPL Points Table: IPL के 9 मैच के बाद ये है पॉइंट्स टेबल का हाल, सबसे सफल टीम का नहीं खुला खाता!

USA vs Canada: इस वजह से खेलेंगे USA के लिए

USA vs Canada: आपको बतादें की दरअसल कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड छोड़कर अमेरिका में बस गए हैं। इस वजह से उन्हें अमेरिका के लिए खेलने की अनुमित दे दी गई है। बतादें की एंडरसन करीब 5 सालों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2018 को खेला था। इसके बाद से वो 2020 में अमेरिका में जाकर बस गए। अमेरिका में उन्होंने घरेलू टी20 मुकाबलों में खेलना शुरू किया था। और अब वो अमेरिका की मुख्य टीम का हिस्सा बन गए हैं। आपको ये बतादें की एंडरसन ने एक लीग में 28 पारियों में 900 रन बनाए थे।

Read More- Rr Vs Dc IPL 2024:बिच मैच में चौथे अंपायर से उलझे रिकी पोंटिंग, गलत फेहमी का हुए शिकार

USA vs Canada: एंडरसन का इंटरनेशनल करियर

USA vs Canada: अगर देखा जाए तो कोरी एंडरसन का इंटरनेशनल करियर लाजवाब रहा है। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 683 रन बनाए हैं।इस दौरान उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं। एंडरसन ने अब तक कुल 49 वनडे मैच खेला है। और इस बिच उन्होंने कुल 1109 रन बनाए हैं। इन 49 मैच के दौरान 60 विकेट लिए हैं। इसके अलावा एंडरनसन ने 31 टी20 मुकाबलों में 485 रन बनाए हैं। साथ ही इस फॉर्मेट में 14 विकेट ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *