UPW VS GG WPL 2 Live: महिला आईपीएल 2024 में आज यूपी का मुकाबला गुजरात से, क्या इस सीजन की पहली जीत हासिल कर पाएगी टीम?
UPW VS GG WPL 2 Live: महिला आईपीएल 2024 में आज यूपी का मुकाबला गुजरात से, क्या इस सीजन की पहली जीत हासिल कर पाएगी टीम?: WPL 2024 का आज आठवां मुकाबला बेंगलोर के मैदान में खेला जायेगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीम को जीत काफी जरुरी है। बतादें की गुजरात की टीम इस सीजन एक भी जीत हासिल करने में नाकाम रही है। गुजरात की टीम ने इस सीजन कुल 2 मुकाबले खेलें है। जिसमे से दोनों ही मुकाबले में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। और दो मैच हार कर ये टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर मौजूद है। वहीं बात करें यूपी टीम की तो यूपी की टीम इस सीजन में 1 ही जीत हासिल कर चौथे नंबर पर है।
UPW VS GG WPL 2 Live: गुजरात को है पहली जीत की तलाश
UPW VS GG WPL 2 Live: WPL 2 गुजरात टीम के लिए पिछला सीजन भी काफी बुरा गुजरा था। गुजरात पिछले सीजन अपने फैंस को खुश नहीं कर पाई थी। जो की ये सिलसिला ये सीजन भी चलता आ रहा है। गुजरात की टीम इस सीजन भी कुछ कमाल नहीं कर पाई है। और अपने खेले गये 2 मुकाले में हार का सामना कर पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी नंबर पर है। आज गुजरात के पास मौका है की यूपी को हरा कर इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल करने का। आज गुजरात अगर जीत हासिल करती है तो वो इस टूर्नामेंट में बनी रहेगी। क्युकी ये टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है। अगर ये मैच भी हार गई तो क्वालीफाई करने में इस टीम को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।
Read More- Aus Vs Nz Test 2024: अपने ही टीम के खिलाड़ी केन के लिए बने काल, वो हुआ जो 12 साल तक नहीं हुआ था
UPW VS GG WPL 2 Live: यूपी को चाहिए जीत
UPW VS GG WPL 2 Live: बात की जाए यूपी टीम की तो इ टीम भी इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। यूपी की टीम में भी एक से एक स्टार खिलाड़ी हैं। फिर भी ये टीम अब तक सिर्फ 1 ही जीत हासिल की है। यूपी ने इस सीजन कुल 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमे से उसे 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा ये टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर है। यूपी को आज का मुकाबला जीत कर अपनी पकड़ और मजबूत बनानी होगी। देखना ये होगा की क्या यूपी की टीम आज का मुकाबला जीत कर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल कर पाती है या नहीं।
UPW VS GG WPL 2 Live: गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
हरलीन देओल, बेथ मूनी , फीबी लीचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली तहूहू, मेघना सिंह।
UPW VS GG WPL 2 Live: यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग 11
एलिसा हीली, किरण नवगिरे, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, वृंदा दिनेश, श्वेता सेहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजली सरवनी।