Unmukt Chand- एक गेंद ने खत्म कर दिया U-19 के कप्तान का करियर, अब खेलता है विश्व भर की लीग

0
Unmukt Chand- एक गेंद ने खत्म कर दिया U-19 के कप्तान का करियर, अब खेलता है विश्व भर की लीग

Unmukt Chand- एक गेंद ने खत्म कर दिया U-19 के कप्तान का करियर, अब खेलता है विश्व भर की लीग :भारत के U-19 विजेता कप्तानों में से कुछ कप्तानों का करियर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आगे तक चला। तो कुछ कप्तान गुम हो गए। आज हम बात करेंगे भारत के एक ऐसे U-19 विश्वकप विजेता टीम के उस कप्तान के बारे में जिसको भारत का अगला विराट कोहली कहा जाता था। उसकी बल्लेबाजी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उसके बाद से उसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। लेकिन एक ऐसा दौर आया जिसके बाद से वो खिलाड़ी गुम होगया। एक गेंद ने उस खिलाड़ी का करियर खत्म कर दी।

Read More- Ben Stokes : क्या अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना पाएंगे स्टोक्स, क्या राजकोट में बोलेगा स्टोक्स का बल्ला?

Unmukt Chand :U-19 का विश्वकप जिताया था चंद ने-

Unmukt Chand :हम बात कर रहे हैं Unmukt Chand की जिन्होंने 2012 के U-19 विश्वकप में भारत की कप्तानी की थी उसके साथ साथ फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाकर भारत को विजेता बनाया था। चंद ने असाधारण बल्लेबाजी की थी। उस समय वो काफी शानदार फॉर्म में थे। उनकी तुलना विराट के साथ होने लगी थी। Unmukt Chand की बल्लेबाजी का स्टाइल देख हर कोई तारीफ करता था। Unmukt Chand ने बल्लेबाजी करते हुए कई बेहतरीन रिकार्ड्स बनाये है। जब U-19 के फाइनल में भारत के बल्लेबाज कोलेप्स कर रहे थे तभी उन्मुक्त चंद ने हिम्मत दिखाते हुए अकेले ही अटैकिंग और सूझबूझ दिखाते हुए पारी को संभाला।

Read More- RCB Team 2024- ये शानदार गेंदबाज शामिल हुआ RCB के टीम में, क्या इस सीजन ट्रॉफी जीतने में कामियाब हो पाएगी RCB

Unmukt Chand एक गेंद और करियर खत्म-

Unmukt Chand :आपने कभी सोचा है एक बल्लेबाज हर फॉर्मेट में रन स्कोर किये जा रहा है। लेकिन कोई एक टूर्नामेंट की एक गेंद की वजह से उसका पूरा करियर खत्म हो गया हो ? सुनने में थोड़ा अजीब है। लेकिन ये बात बिलकुल सच है। दरसल जब Unmukt Chand आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए तब तक वो अपने करियर की शानदार फॉर्म में थे। लेकिन जैसे ही उनका आईपीएल डेब्यू कोलकाता के सामने हुए उस दिन से उनका करियर में थोड़ा गिराव आया। जब उन्मुक्त चंद ब्रेट ली की पहली गेंद का सामना किया तो उनको भी पता नहीं चला क्या हुआ। ब्रेट ली ने एक शानदार गेंद पर उस युवा खिलाड़ी उन्मुक्त चंद का विकेट ले लिया। कहते है की उस गेंद के बाद से उन्मुक्त चंद कभी उबर नहीं पाए। हालांकि उसके बाद भी उनको कुछ मौके मिले दिल्ली के अलावा उन्होंने आईपीएल में राजस्थान के तरफ से भी खेला लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाए।

Unmukt Chand :क्यों लेना पड़ा संन्यास-

Unmukt Chand का भारत के लिए डेब्यू न कर पाने में अब तक ब्रेट ली को बड़ा कसूरवार माना जाता है। कहा जाता है कि आईपीएल में ब्रेट ली की एक गेंद ने Unmukt Chand का करियर ऐसा खत्म कर दिया था, जिसके बाद वो आईपीएल के भी ज़्यादा मुकाबले नहीं खेल सके और सिर्फ 28 साल की उम्र में उन्हें भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ गया था। उसके बाद वो भारत छोड़ कर अमेरिका की ओर से खेलने लगे। इसके आलावा वो विश्व भर में कई लीग मैचेस खेलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *