U-19 worldcup 2024- ऑस्ट्रेलिया से सेमीफइनल में हारने के बाद फुट-फुट कर रोये पाकिस्तानी खिलाड़ी, फाइनल से रह गए एक कदम दूर
U-19 worldcup 2024- ऑस्ट्रेलिया से सेमीफइनल में हारने के बाद फुट-फुट कर रोये पाकिस्तानी खिलाड़ी, फाइनल से रह गए एक कदम दूर :ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बिच में हुए U-19 के दूसरे सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। कल यानि 8 फरवरी को इन दोनो टीम के बिच सेमीफइनल का मुकाबला हुआ था।आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई। लो स्कोरिंग सेमीफाइनल में काफी ड्रामा देखने को मिला। एक समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की 164 रन पर 9 विकेट झटक चुकी थी। लेकिन उसके गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं ले सके।इसके चलते पाकिस्तान को सेमीफाइनल मुकाबाल गंवाना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर ही फूट फूटकर रोते नजर आए। कोई बाउंड्री के पास लेटकर रोता दिखाई दिया तो कोई पिच पर ही बैठकर रोने लगा।
U-19 worldcup 2024 :ऑस्ट्रेलिया की वापसी-
U-19 worldcup 2024 :साउथ अफ्रीका के बेनोनी शहर में खेले गए अंडर 19 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के टॉम स्ट्रैकर की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को सिर्फ 179 रन पर ही ढेर कर दिया। पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। मैच में कभी पलड़ा पाकिस्तान का भारी दिखा तो कभी ऑस्ट्रेलिया। बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने 164 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट झटक लिए थे। ये स्कोरकार्ड देख कर लग रहा था कि पाकिस्तान टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी। लेकिन आखिरी विकेट के लिए राफ मैकमिलन ने कैलम विडलार के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल के लिए क्वालीफाई करा दिया।
U-19 worldcup 2024:पाकिस्तानी खिलाड़ी हुए बाहर-
U-19 worldcup 2024 :मैकमिलन ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान और उनके फैंस का दिल तोड़ दिया। मोहम्मद जीशान की गेंद पर मैकमिलन ने बेहतरीन चौका जड़ा जिसे रोकने के लिए नसीम शाह के छोटे भाई उबैद शाह बाउंड्री के नजदीक तक गए लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन को आसानी से टच कर गई। इसके बाद उबैद बाउंड्री लाइन के नजदीक ही लेटकर मुंह छिपाकर रोने लगे वहीं गेंदबाज जीशान क्रीज पर ही बैठकर भावुक हो गए। यही हाल पाकिस्तान के लगभग सभी खिलाड़ियों का रहा। सोशल मीडिया पर भी फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिखा रहे थे। पाकिस्तानी गेंदबाजों की मेहनत पर कल पूरा पानी फिर गया।
U-19 worldcup 2024 :फाइनल में एंट्री-
U-19 worldcup 2024: के दूसरे सेमीफइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा कर फाइनल की शीट कन्फर्म कर दी। ऑस्ट्रेलिया U-19 की टीम का सामना फाइनल में अब 11 फरवरी को भारत के साथ होगा। देखना ये रहेगा की क्या भारत की U-19 की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा कर इतिहास रच पाएगी या नहीं।