The 100 league: पाकिस्तान के बाहर फिर से दिखी बाबर और रिजवान की औकात, अंग्रेजों ने दिखाया बाहर का रास्ता
The 100 league: पाकिस्तान के बाहर फिर से दिखी बाबर और रिजवान की औकात, अंग्रेजों ने दिखाया बाहर का रास्ता: अभी हालही में पाकिस्तान सुपर लीग खत्म हुई है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहने वाले पाकिस्तानियो का मुँह तब बंद हो गया, जब पाकिस्तान सुपर लीग के क्वॉलिफियर में स्टेडियम खाली रहा। अक्सर तो पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर PSL को आईपीएल से बेहतर बताते हैं। लेकिन जब बारी रियलिटी की आती है तो वो बिलकुल अलग रहती है। इसको हटादे तो पाकिस्तानियो की औकात बाहर के देशो में पता चलती है। हाल ही में अंग्रेजो ने पाकिस्तानियो को उनकी औकात दिखाई है। आइए जानते हैं।
Read More- RR Team 2024:राजस्थान रॉयल्स टीम को लगा झटका, ये स्पिनर हुआ इस सीजन से बाहर
The 100 league: बाबर-रिजवान की हुई बेज्जती
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के प्लेऑफ्स में अपनी टीमों को पहुंचाने वाले कप्तानों की वैल्यू दूसरे लीग में क्या है, वो बुधवार को पता चल गया। गुरुवार को इंग्लैंड में खेले जाने THE 100 Leaugue के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट तैयार किया गया .जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजावान को कोई टीम ने नहीं खरीदा। बतादें की ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब ये दोनों खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में नाकाम हुए हैं। इन दोनों की ये नाकामी का दौर उनके लिए 2020 से चलता आ रहा है।
The 100 league: ये हाल है पाकिस्तानियों का
आपको बतादें की बाबर आजम ने हाल ही में खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी टीम पेशावर जाल्मी की प्लेऑफ्स में पहुंचाया था। जबकि मोहम्मद रिजवान की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब जीतने से थोड़ी दूर रह गई। 2021 और 2022 टी20 वर्ल्डकप के अंतिम 4 में जगह बनाने वाली पाकिस्तान की टीम के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही THE 100 Leaugue के ड्राफ्ट में जगह बना पाए। इसमें नसीम शाह, शाहीन शाह अफ्रीदी और इमाद वसीम का नाम शामिल हैं।
The 100 league: ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बीके
इन तीनों खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कीमत नसीम शाह को मिली। जिन्हें बर्मिंघम फोनिक्स ने 125 हजार यूरो में खरीदा, इसकी भारतीय कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए हैं। इनके अलावा वेल्स फायर ने शाहीन शाह अफ्रीदी को 100,000 यूरो में खरीदा तो इतने ही कीमत में इमाद वसीम को ट्रेंट रॉकेट्स ने अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो पहले से द हंड्रेड लीग खेल रहे हैं, उन्हें भी उनकी टीमों ने रिटेन किया।
The 100 league: इनको किया गया था रिटेन
इस लिस्ट में उसामा मीर और हारिस रऊफ का नाम शामिल है।बतादें उसामा मीर को 60,000 यूरो में मैनचेस्टर ओरिजनल्स और हारिस रऊफ को वेल्स फायर ने 75,000 यूरो में रिटेन किया। द हंड्रेड लीग का चौथा सीजन 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। जहां पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ओवल इंविंसिबल का सामना बर्मिंघम फोनिक्स से होगा।