Team India: Worldcup 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी का आया रिटायरमेंट के बारे में बयान कहा, सुबह उठकर ट्वीट कर दूंगा जानकारी
Team India Worldcup 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी का आया रिटायरमेंट के बारे में बयान कहा, सुबह उठकर ट्वीट कर दूंगा जानकारी :Team India के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्डकप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था। मोहम्मद शमी ने वर्ल्डकप 2023 में कुछ मैच मिस करने के बाद भी शमी ने इस वर्ल्डकप में 24 विकेट्स निकाले। इससे देख के पता चलता है की शमी कितने शानदार गेंदबाज हैं। शमी को इस बात का दुःख भी है की वर्ल्डकप के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की फिर भी वो वर्ल्डकप जीत नहीं पाए। कुछ समय से मोहम्मद शमी का एक बयान भी काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है।देखना ये होगा की क्या शमी T-20 विश्वकप का हिस्सा होंगे या नहीं।
Team India :शमी का रिटायरमेंट प्लान-
Team India के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की वर्ल्डकप 2023 में परफॉरमेंस देख कर ये पता चलता है की उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है। लेकिन मोहम्मद शमी का एक बयान काफी ज्यादा सुर्खियों में बन गया है। वर्ल्डकप के बाद चोटिल हुए मोहम्मद शमी अभी रिकवरी की तैयारी में हैं। इसी बिच उन्होंने अपने सन्यास के बारे में ज़िक्र करते हुए कहा की, एक दिन में सुबह उठकर में सन्यास का ऐलान कर दूंगा। आपको बतादें की शमी 64 मैचों में 229 विकेट्स लिए हैं। साथ ही 101 वनडे में उनके नाम 195 विकेट्स लिए हैं इसके आलावा 23 T-20 में उनके नाम 24 विकेट्स भी शामिल हैं। हो सकता है शमी 2024 का T-20 विश्वकप खेलें।
Team India :एक इवेंट में आया शमी का बयान-
Team India :दरसल मोहम्मद शमी ने इन मसलों पर बात हुई।बतादें की शमी की उम्र 33 साल की है। इस लिए बात करते करते जब शमी से सन्यास के बारे में बात हुई तो शमी ने कहा, कि जिस दिन मैं क्रिकेट से बोर हो गया, उसी दिन क्रिकेट छोड़ दूंगा. क्योंकि मुझे किसी चीज़ का लोड लेना नहीं है। शमी के इस बयान के बाद से फैंस सोच में पड़ गए। मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि मेरी फैमिली में भी ऐसा कोई नहीं है, जो मुझे करियर या बाकी चीज़ों को लेकर समझाए। शमी बोले कि जिस दिन सुबह उठकर लगा कि अरे यार, ग्राउंड जाना है। उसी दिन ट्वीट कर दूंगा कि भाई मैं रिटायर हो रहा हूं। शमी का ये बयान भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Team India :भारत के लिए शमी का प्रदर्शन-
Team India :मोहम्मद शमी की उम्र 33 साल है, वो वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अभी तक 64 मैच में 229 विकेट लिए हैं, साथ ही 101 वनडे में उनके नाम 195 विकेट हैं। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 23 टी-20 मैच में 24 विकेट भी लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज़ में टीम इंडिया सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी को ही मिस कर रही है। क्युकी बुमराह के आलावा कोई तेज गेंदबाज कहर नहीं ढाया है। हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आए थे। शुरुआती कुछ मैच में मोहम्मद शमी नहीं खेले थे। लेकिन आखिरी के मैचों में उन्होंने तबाही मचाई थी और अकेले दमपर ही पूरा गेम पलट दिया था। वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने 24 विकेट लिए थे।