T-20 World Cup का हिस्सा नहीं होगा ये दिग्गज! आईपीएल में मचा रहा है कहर

0
T-20 World Cup का हिस्सा नहीं होगा ये दिग्गज! आईपीएल में मचा रहा है कहर

T-20 World Cup का हिस्सा नहीं होगा ये दिग्गज! आईपीएल में मचा रहा है कहर: T-20 World Cup का हिस्सा नहीं होगा ये दिग्गज! आईपीएल में मचा रहा है कहर: IPL 2024 में सुनील नरेन शानदार फॉर्म में है। KKR की ओर से खेल रहे इस ऑलराउंडर का कहर भारतीय T20 लीग की सारी टीमों पर बरस रहा है। इसमें बड़ी बात ये है कि सुनील नरेन इस सीजन में बॉल से ज्यादा अब तक बल्ले से महफ़िल लुटते हुए दिखे हैं। उनका प्रदर्शन देखने के बाद ऐसा कहा जाने लगा कि सुनील नरेन को वेस्टइंडीज के लिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहिए। लेकिन उन्होंने अब खुद को लेकर उठी इस चर्चा पर सुनील नरेन ने अपना स्टेटमेंट दिया है।

Read More- Jasprit Bumrah 2024: बुमराह का पसंदीदा विकेट कौन? इंटरव्यू में खुलासा कर बताया

T-20 World Cup का हिस्सा नहीं होगा ये खिलाड़ी

T-20 World Cup: ऑल राउंडर सुनील नरेन ने सोशल मीडिया के जरिए अपना स्टेटमेंट जारी किया और बताया कि वो T20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। सुनील नरेन ने इसके पीछे वजह भी बताई। बता दें कि IPL 2024 में नरेन का शानदार फॉर्म को देखने के बाद वेस्टइंडीज के T-20 कप्तान रोवमैन पावेल ने उन्हें T20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए मनाने का इरादा बना लिया था। इसके लिए रोवमैन ने सुनील नरेन के करीबी दोस्तों जैसे पोलार्ड और ब्रावो की मदद भी ली थी। लेकिन, अब नरेन के फाइनल बयान के बाद अब उनकी इस साल टी20 वर्ल्डकप खेलने की दिख रही।

Read More- Sunil Gavaskar: बढ़ते हुए टी20 में रन्स को देख नाराज हुए दिग्गज, इस बात पर जताई चिंता

T-20 World Cup के लिए नरेन की पोस्ट

सुनील नरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। उसमें उन्होंने वजह बताते हुए लिखा की, जो खिलाड़ी पिछले कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्हें खेलने का हक है। उन्हें दर्शकों के सामने अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलना चाहिए और, मुझे यकीन है कि वो अपने देश के लिए एक और T20 खिताब जीतने में कामयाब होंगे। इसके बाद नरेन ने आगे कहा कि मैंने ना खेलने का अपना फैसला काफी सोच-समझकर लिया है। इसके जरिए मेरा मकसद किसी को नाखुश करना नहीं है। सच्चाई यही है कि मेरे लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा हालांकि, टीम को मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा। मैं उन सभी खिलाड़ियों को समर्थन करूंगा जो इस साल जून में वेस्टइंडीज के लिए T20 वर्ल्ड कप जीतने मैदान पर उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *