Srh Vs Pbks 2024:उनादकट के नाम हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछले मैच में किया हासिल
Srh Vs Pbks 2024:उनादकट के नाम हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछले मैच में किया हासिल: T-20 फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज के लिए डेथ ओवर में बॉलिंग करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। ऐसा ही कुछ पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला। दूसरी पारी के आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 29 रन बनाने थे तो वो 26 रन बनाने में ही कामयाब हो गए थे। उनादकट ने पिछले मैच में 4 ओवरों की बोलिंग में जहां सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया।
Read More- PBKS VS SRH: पंजाब को हुआ 21 रन का नुकसान, हैदराबाद को मिली जीत
Srh Vs Pbks: उनादकट के नाम हुआ रिकॉर्ड
Srh Vs Pbks: उनादकट की गिनती आईपीएल में अनुभवी खिलाड़ियों में होती है। जिसमें वो अब तक 17 सीजन में अलग-अलग टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए हैं। इस सीजन हैदराबाद का हिस्सा बनने वाले उनादकट ने जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपने एक ओवर में 26 रन दिए तो वो एक खराब लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। आईपीएल में अब तक किसी मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 20 से ज्यादा रन देने के मामले में प्रवीण कुमार पहले नंबर पर हैं जो 14 बार ऐसा कर चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर उमेश यादव और तीसरे नंबर पर अब उनादकट हैं जिन्होंने 12 बार अपने एक ओवर में 20 से ज्यादा रन दिए हैं।
Srh Vs Pbks: उनादकट का प्रदर्शन
Srh Vs Pbks: आईपीएल के इस सीजन जयदेव उनादकट के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं। जिसमें 39.50 के औसत से सिर्फ 4 विकेट ही हासिल किए हैं। इसके अलावा उनका इकॉनमी रेट भी 10.42 का देखने को मिला है। उनादकट के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 98 मैचों में 31.89 के औसत से 95 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उनका इकॉनमी रेट भी 8.91 का रहा है।