Srh Vs Mi 2024:मुंबई-हैदराबाद के बिच हुई रन की बारिश, कल के मैच में टूटे खूब रिकॉर्ड
Srh Vs Mi 2024:मुंबई-हैदराबाद के बिच हुई रन की बारिश, कल के मैच में टूटे खूब रिकॉर्ड: आईपीएल 2024 के 8वां मुकाबला में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के बिच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई को हरा दिया। टॉस हार का पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 277 रनों का रिकॉर्डतोड़ स्कोर बना दिया था। हैदराबाद ने आरसीबी का 263 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। और आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई। बीती रात बल्लेबाजों की मौज हो गई।
Srh Vs Mi 2024: बीती रात बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
हैदराबाद के 278 रन के जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी और इस तरह हैदराबाद को सिर्फ 31 रनों से ही जीत मिली। इस मुकाबले में हालांकि मुंबई के बल्लेबाजों ने मैच में हैदराबाद को बल्लेबाजी करते हुए कड़ी टक्कर दी। लेकिन आखिर में जीत SRH के नाम ही रही। आपको बता दें इस मुकाबले में कुल 523 रन बने जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस मुकाबले में कुल 38 छक्के लगे और ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
Srh Vs Mi 2024: हैदराबाद के आया तूफान
इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम की जीत उनके बल्लेबाजों ने तय कर दी थी। हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में नाबाद 80 रन की पारी खेली। इस मैच में क्लासेन के बल्ले से 7 छक्के निकले। इनके अलावा अभिषेक शर्मा ने महज 23 गेंदों में 63 रन बनाए। अभिषेक ने भी 7 छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बना दिए। इसके अलावा एडेन मार्करम ने नाबाद 42 रन बनाए।
Srh Vs Mi 2024: मुंबई ने दी टक्कर
इस मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाजों ने भी बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर अपना दम दिखाया। इस मुकाबले में मुंबई के तरफ से तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। इनके अलावा टिम डेविड ने भी नाबाद 42 रन बनाए। ईशान किशन ने 13 गेंदों में 34 और नमन नए खिलाड़ी धीर ने 14 गेंदों में 30 रन बनाकर हैदराबाद को बैकफुट में धकेलने की कोशिश की। इन सबकी अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी ये टीम नहीं जीत सकी। सबके अलावा मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या की धीमी पारी टीम पर भारी पड़ गई। इस मुकाबले में पंड्या ने सिर्फ 120 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए।
Srh Vs Mi 2024: गेंदबाजों का बुरा हाल
इस मैच में मुंबई और हैदराबाद के गेंदबाजों का बुरा हाल रहा। इस मुकाबले में चार ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने 50 से ज्यादा रन दिए। कल सबसे ज्यादा पिटाई क्वेना मफाका की हुई जिन्होंने 4 ओवर में 66 रन दिए। गेराल्ड फिर उनके अलावा कोत्जेया ने 4 ओवर में 57 रन लुटा दिए। और आखिर में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 53 रन दिए वहीं मयंक मार्कण्डेय ने 4 ओवर में 52 रन खर्च किए।
Srh Vs Mi 2024: मुंबई की दूसरी हार
आपको बतादें ये मुंबई इंडियंस की इस सीजन में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले इस सीजन में मुंबई को गुजरात ने अहमदाबाद में हराया था। बीती रात गेंदबाजों की शामत आई थी। बल्लेबाजों के लिए कल का मैच काफी शानदार रहा।अब देखना ये होगा की क्या मुंबई की टीम आने वाले मैच में कैसा प्रदर्शन करती है।