Srh Team IPL 2024: माक्ररम को हैदराबाद की कप्तानी से हटाने के फैसले से हैरान है अश्विन, जानिए क्या कहा?
Srh Team IPL 2024: माक्ररम को हैदराबाद की कप्तानी से हटाने के फैसले से हैरान है अश्विन, जानिए क्या कहा? इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नए कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने मैदान पर उतरेगी। पिछले सीजन में हैदराबाद टीम की कप्तानी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मारक्रम ने की थी। लेकिन टीम का प्रदर्शन उनके कप्तानी में काफी खराब देखने को मिला था। आपको बतादें वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 17वें सीजन के लिए पैट कमिंस को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 20 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। जिसके बाद से हैदराबाद का कप्तान कमिंस को बनाने की बात काफी तेजी से फैल रही थी। और ये बाद में सच भी हुआ। कमिंस को हैदराबाद का कप्तान बना दिया गया। वहीं कमिंस को कप्तान बनाए जाने पर राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब हैरानी जताई है। आइए क्या कहा अश्विन ने ?
Read More- Keshav Maharaj ने किया राम लला के दर्शन, IPL 2024 में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे केशव
Srh Team IPL 2024: हैदराबाद के फैसले से हैरान है अश्विन
Srh Team IPL 2024: भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर सनरइजर्स हैदराबाद के इस फैसले को लेकर कहा कि सनराइजर्स ने लगातार 2 सीजन साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खिताब जीता। वो भी एडन माक्ररम की कप्तानी में। ऐसे में मारक्रम आईपीएल के इस सीजन के लिए कप्तान बरकरार रखना चाहिए था। अश्विन ने आगे कहा की जब हैदराबाद ने पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने का फैसला किया तो ये मेरे लिए सच में एक चौंकाने वाला फैसला था। माक्ररम ने SA20 में अच्छी कप्तानी की है। जिसकी बदोलत से सनराइजर्स को 2 बार खिताब जिताने में सफल रहे ऐसे में उनसे ये जिम्मेदारी नहीं छीननी चाहिए थी।
Srh Team IPL 2024: हैदराबाद पर अश्विन का बयान
Srh Team IPL 2024: अश्विन ने आगे सनराइजर्स हैदराबाद टीम की प्लेइंग 11 को लेकर कहा कि टीम मैनेजमेंट के लिए चुनने का फैसला आसान नहीं रहने वाला है। कप्तान के तौर पर पैट कमिंस तो हिस्सा होंगे ही वहीं तीन और विदेशी खिलाड़ियों में उन्हें मारक्रम, हेनरिक क्लासेन और वानिंदु हसरंगा को खिलाना चाहिए। वहीं ट्रेविस हेड को उन्हें एक बैकअप खिलाड़ी के तौर पर रखना चाहिए। हसरंगा को अगर वो सभी मैचों में नहीं खिलाना चाहते तो हालात के अनुसार फजहलक फारुकी को भी अपनी टीम की प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।
Srh Team IPL 2024:
Abdul Samad, Abhishek Sharma, Aiden Markram (c), Marco Jansen, Rahul Tripathi, Washington Sundar, Glenn Phillips, Sanvir Singh, Heinrich Klaasen, Bhuvneshwar Kumar, Mayank Agarwal, T. Natarajan, Anmolpreet Singh, Mayank Markande, Upendra Singh Yadav, Umran Malik, Nitish Kumar Reddy, Fazalhaq Farooqi, Shahbaz Ahmed , Travis Head, Wanindu Hasaranga, Pat Cummins, Jaydev Unadkat, Akash Singh, Jhathavedh Subramanyan.