Srh Team 2024:इस सीजन हैदराबाद के नाम एक और ट्रॉफी पक्की? सभी डिपार्टमेंट में संतुलित है टीम

0
Srh Team 2024:इस सीजन हैदराबाद के नाम एक और ट्रॉफी पक्की? सभी डिपार्टमेंट में संतुलित है टीम

Srh Team 2024:इस सीजन हैदराबाद के नाम एक और ट्रॉफी पक्की? सभी डिपार्टमेंट में संतुलित है टीम: आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। सभी टीमें इस सीजन चैंपियन बनने के लिए जमकर तैयारियों में जुट गई हैं। हर टीम का मकसद सिर्फ एक है आईपीएल की वो चमचमाती ट्रॉफी को जीतना और वो ख़ुशी महसूस करना। हमेशा की तरह खिताब के दावेदारों में लोग चेन्नई और मुंबई को इस साल की रेस में आगे बता रहे हैं। लेकिन इस सीजन एक टीम ऐसी भी है जिसे इस सीजन में बिलकुल भी हलके में नहीं लिया जा सकता। हम बात हो रही है सनराइजर्स हैदराबाद की जो इस सीजन गजब के बल्लेबाजों से भरपूर है।

Read More- Mumbai Indians 2024:हाथ मिलाना चाहते थे रोहित! तभी हार्दिक ने कर दी ये हरकत, फैंस हुए नाराज

Srh Team 2024: 7 साल का सूखा होगा खत्म

हैदराबाद की बल्लेबाजी ऐसे-ऐसे बल्लेबाज से भरपूर है की मजबूत से मजबूत बॉलिंग यूनिट घुटने टेकने पर मजबूर कर सकती है। आइए आपको बताते हैं सनराइजर्स के उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जो सनराइजर्स हैदराबाद की पहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं और इस टीम के 7 सीजन से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म भी कर सकते हैं।

Read More- IPL 2024:कार्यक्रम के दौरान Mi के पूर्व खिलाड़ी ने रोहित की जमकर कि तारीफ, लेकिन साथ ही धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

Srh Team 2024:ओपनिंग जोड़ी है दुरुस्त

सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग इस सीजन बहुत ही ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। इस सीजन टीम के लिए ओपनिंग मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड करते नजर आ सकते हैं। बाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाकर टीम इंडिया के चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया था।अब ये खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल है। साथ ही इस टीम ने मयंक अग्रवाल पर भी 8.25 करोड़ का बड़ा दांव लगाया है। मयंक भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

Srh Team 2024: मिडिल आर्डर है मजबूत

Srh Team 2024:इस टीम का मिडिल ऑर्डर को देखा जाए तो ये भी बहुत ही ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन इस टीम को बेहतरीन बैलेंस देते हैं। त्रिपाठी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बतादें एडेन मार्करम पिछले सीजन कप्तान थे। लेकिन इस सीजन वो बतौर बल्लेबाज खेलने उतरेंगे और इसके अलावा सिर से कप्तानी का प्रेशर हटना उनके लिए और बेहतर हो सकता है। हेनरिक क्लासेन का रोल इस समय काफी अहम रहेगा। क्योंकि क्लासेन स्पिनर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। क्लासेन स्पिनर्स को सेटल होने का वक्त नहीं देते। अगर वो एक बार फॉर्म में आ गए तो समझिए कि हैदराबाद को कोई रोके ना रोक पाएगा।

Srh Team 2024: मैच विनर है मौजूद

Srh Team 2024: हैदराबाद के पास नामी ऑलराउंडर्स नहीं हैं। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद के तौर पर इस टीम के पास 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी तगड़ा वार कर सकते हैं। सुंदर को उनके बेहतरीन इकॉनमी रेट के लिए जाना जाता है। वहीं पैट कमिंस के पास जबरदस्त विकेट लेने की काबिलियत है। सनराइजर्स का गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी संतुलिय नजर आ रहा है। इस टीम में भुवनेश्वर कुमार स्विंग के किंग हैं वहीं उमरान मलिक अपनी रफ्तार से भी कमाल दिखाते है। इनके अलावा टी नटराजन जैसा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भी इस टीम में शामिल है।

Srh Team 2024: हैदराबाद का कब होगा कमबैक

Srh Team 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने साल 2016 में आईपीएल का ख़िताब जीता था। उस सीजन के बाद से ही सनराइजर्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हलाकि ये टीम 2018 में फाइनल जरूर खेली। लेकिन उसमें इस टीम की हार हुई।लेकिन आईपीएल 2024 के लिए इस टीम ने फैसले लेते हुए खुद को ज्यादा बैलेंस और शानदार बना लिया है। आइए जानते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर जो सनराइजर्स की जो इस मजबूत प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

हैदराबाद की प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *