SRH 2024: IPL शुरू होने से पहले SRH को लगा एक तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी मिस करेगा शुरुवाती मैचेस

0
SRH 2024: IPL शुरू होने से पहले SRH को लगा एक तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी मिस करेगा शुरुवाती मैचेस

SRH 2024: IPL शुरू होने से पहले SRH को लगा एक तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी मिस करेगा शुरुवाती मैचेस: श्रीलंका टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने अगस्त 2023 में ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब अचानक से उन्होंने अपने रिटायरमेंट को वापस ले लिया है। इतना ही नहीं बल्कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में शामिल भी कर लिया गया है। बड़ी बात ये है कि इस टेस्ट सीरीज की शुरुवात 22 मार्च से होने जा रहा है। और बतादें की इस दिन आईपीएल का पहला मैच भी खेला जाएगा। ये टेस्ट सीरीज और दो मैच खेले जाने हैं। तो इसका साफ़ मतलब ये है कि पहले 10 से 12 दिन तक हसरंगा आईपीएल में अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे।

Read More- New Zeland Team: टी20 विश्वकप से पहले इस बड़े कोच को टीम में लेना चाहती है न्यूजीलैंड, जानिए कौन है वो कोच?

SRH 2024: हसरंगा नहीं होने हिस्सा

SRH 2024: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 22 मार्च से शुरू होने वाली है। और ये सीरीज का अंत 3 अप्रैल को होगा। वहीं आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद इस टीम की 27 मार्च को मुंबई इंडियंस से भिड़त होगी।इसके अलावा ये टीम 31 मार्च को गुजरात टाइटंस से खेलेगी। 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होना है। यानी ये 4 मैच तो कम से कम हसरंगा मिस करते नजर आएंगे। शायद इसके बाद वे अपनी टीम के साथ जुड़कर आईपीएल में खेलते हुए नजर आएं।

Read More- Hardik Pandya: प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या से हुए सवाल-जवाब, वर्ल्डकप 2023 को लेकर ये कहा…

SRH 2024: कमिंस की बढ़ी मुश्किलें

SRH 2024: वानिंदु हसरंगा इससे पहले आरसीबी के लिए आईपीएल खेलते हुए नजर आए हैं।इस सीजन उनको एसआरएच ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।बतादें की इतना ही उनका बेस प्राइज भी था। यानी बाकी ज्यादा टीमों ने उनको लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि एसआरएच के पास इसके अलावा कई और विकल्प हैं। जहां वो अपनी प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। लेकिन अगर वो होते तो उन्हें भी कुछ मैच खेलने का मौका जरूर मिल जाता। अब कप्तान पैट कमिंस किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।

SRH 2024: SRH का स्क्वाड

अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *