SL vs AFG: अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए एंजिलो मैथ्यूस, नीचे गिरी बेल्स को देख नहीं कर पा रहे थे यकींन!

0
SL vs AFG: अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए एंजिलो मैथ्यूस, नीचे गिरी बेल्स को देख नहीं हो रहा था खुद को यकींन!

SL vs AFG: अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए एंजिलो मैथ्यूस, नीचे गिरी बेल्स को देख नहीं कर पा रहे थे यकींन!, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमे श्रीलंका ने टॉस जीतकर सबसे पहले अफ़ग़ानिस्तान को बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम अफ़ग़ानिस्तान 62.4 ओवर में महज 198 रन बनाकर आलआउट हो गई। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमत शाह ने बनाये। उन्होंने 139 गेंदों का सामना कर 13 चौको की मदद से 91 रन बनाये।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: आलोचना करने वालो पर शुभमन गिल का तमाचा! महज इतने गेंदों में अर्धशतक ठोक दिखाया अपना जलवा

एंजिलो मैथ्यूस ने जड़ा शतक

इसके बाद पहली पारी की शुरुवात करने उतरी टीम श्रीलंका के दोनों ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुवात दिलाई। श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमे एंजिलो मैथ्यूस और चांडीमल ने शतक जड़े। एंजिलो मैथ्यूस ने 259 गेंदों पर 3 छक्कों की और 14 चोको की मदद से 141 रन बनाये वही चांडीमल ने 181 गेंदों का सामना कर 10 चौको और 1 छक्के की मदद से 107 रन बनाये। जिसके बदौलत श्रीलंका ने अफ़ग़ानिस्तान के सामने 439 रन का विशालकाय लक्ष्य हासिल किया।

image 56

टीम अफ़ग़ानिस्तान को करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी

इस विशालकाय लक्ष्य के करीब जाने के लिए अफ़ग़ानिस्तान टीम को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा। अफ़ग़ानिस्तान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने 13 ओवर में 35 रन जोड़ दिए है। इसके लिए दोनों सलामी बल्लेबाज Ibrahim Zadran और Noor Ali Zadran को पारी को लम्बा ले जाना होगा नहीं तो इस मैच में बने रहना काफी मुश्किल हो सकता है।

image 57

अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए श्रीलंका के शतकवीर एंजिलो मैथ्यूस

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मेथ्युस के आउट होने का वीडियो है जिसमे वह बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से आउट होते हुए दिखाई दिए। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते है कि अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज ने लेग साइड में बाहर की साइड गेंद फेंकी। जिसे एंजिलो मैथ्यूस ने खेला और गेंद चार रन के तरफ चली गयी लेकिन उनका बल्ला स्टंप्स पर जाकर लग गया जिसके चलते वह हिट विकेट आउट हो गए। यह देख वह खुद हैरान रह गए और कुछ देर के लिए स्टंप्स से गिरी हुई बेल्स को ताकने लग गए।

ये भी पढ़े- T-20 World Cup 2024 में इंडियन जर्सी पहने दिखेंगे MS Dhoni, BCCI अध्यक्ष जय शाह ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

यहाँ देखे दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Srilanka Playing-11: Dimuth Karunaratne, Nishan Madushka, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dinesh Chandimal, Dhananjaya de Silva (c), Sadeera Samarawickrama (wk), Chamika Gunasekara, Prabath Jayasuriya, Vishwa Fernando, Asitha Fernando

Afghanistan Playing-11: Ibrahim Zadran, Noor Ali Zadran, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi (c), Nasir Jamal, Ikram Alikhil (wk), Zia-ur-Rehman, Qais Ahmad, Nijat Masood, Mohammad Saleem Safi, Naveed Zadran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *