IPL 2024: शुबमन गिल ने बताया हार का बड़ा कारण, बताया इन गलतियों से हारी गुजरात, इनके मथ्थे ठिकरा फोड़ा
IPL 2024: शुबमन गिल ने बताया हार का बड़ा कारण, बताया इन गलतियों से हारी गुजरात, इनके मथ्थे ठिकरा फोड़ा, आईपीएल 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेटों से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी 2 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया. हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल काफी निराश दिखे. उन्होंने टीम की खराब फील्डिंग के लिए खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी.
Also Read – IPL 2024: आईपीएल के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी निकले फुस्सी, ख़रीदा करोड़ो में पर नहीं दिखाया अभी तक दम
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 199 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 89 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही, लेकिन शशांक सिंह मैच को फिनिश करने के लिए दृढ़ थे. उन्होंने अशुतोष के साथ मिलकर टीम को वापसी दिलाई और फिर नाबाद 61 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
इस मैच में गुजरात की टीम ने कई कैच छोड़े. मैच के बाद शुभमन गिल ने भी इस बात को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, “हमने कुछ कैच छोड़े, जिससे हमारे लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं. इस विकेट पर आप कैच छोड़कर मैच नहीं जीत सकते, क्योंकि यहां रन बनाने होते हैं. मुझे लगता है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की और 200 का स्कोर अच्छा था. हम 15वें ओवर तक मैच में बने हुए थे, लेकिन आईपीएल की यही खूबसूरती है, जहां अज्ञात नाम आकर आपको मैच जीता देते हैं.”
पंजाब को मिले दो नए हीरो
मैच के संदर्भ की बात करें, तो यह कैसा शानदार मुकाबला था. एक समय ऐसा लगा कि गुजरात आसानी से जीत हासिल कर लेगा, लेकिन फिर दो भारतीय अनकैप्ड बल्लेबाज शशांक और अशुतोष ने आकर लगभग 200 के स्ट्राइक रेट के साथ साझेदारी की और गुजरात के मुंह से जीत का मैच छीन लिया. आईपीएल के 17वें मैच से पंजाब किंग्स को दो नए हीरो मिले हैं. एक समय था जब पंजाब सिर्फ शिखर धवन पर निर्भर था, अब इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को एक नई राह दिखाई है.