Shreyas Iyer :अय्यर को महत्त्व देना बंद कर दे भारत, अय्यर की जगह इस खिलाड़ी पर ध्यान देना चाहिए भारत को
Shreyas Iyer :अय्यर को महत्त्व देना बंद कर दे भारत, अय्यर की जगह इस खिलाड़ी पर ध्यान देना चाहिए भारत को :बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में भारत को कड़ी टक्कर देने की पूरी उम्मीद है। लेकिन पलड़ा भारी मेजबान टीम का ही भारी रहेगा। ये कहना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का। भारत और इंग्लैंड इस समय पांच मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। और तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा। पूर्व कप्तान इयान चैपल ने ‘क्रिकइन्फो’ के लिए अपने कॉलम में क्या लिखा है आइए जानते हैं।
Read More- Ravichandran Ashwin: सिर्फ 1 कदम दूर है अपने 500वे शिकार से,राजकोट में हासिल कर सकते है बड़ी उपलब्धि
Shreyas Iyer भारत को सीरीज जितनी चाहिए-
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने ‘क्रिकइन्फो’ के लिए अपने कॉलम में क्या लिखा-‘घरेलू टीम होने के नाते भारत को आखिर में इस मुश्किल सीरीज को जीतना चाहिए। लेकिन उन्हें बचे हुए मुकाबलों में कड़ी चुनौती मिलेगी। ‘ उन्होंने लिखा, ‘स्टोक्स के आक्रामक नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम जो रूट की अगुआई वाली टीम से बेहतर है। जो पिछले दौरे पर स्पिन के आगे पस्त हो गयी थी।2021 में भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम रूट की कप्तानी में पहला टेस्ट जीतने के बाद सीरीज गंवा बैठी थी। चैपल ने लिखा। ‘भारत मजबूत टीम है और उनके पास रोहित शर्मा के रूप में एक बेहतरीन कप्तान है। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के चोट से उबरकर वापसी करने से उनकी टीम मजबूत होगी। लेकिन कोहली का इस सीरीज का हिस्सा न होना ये एक झटके से कम नहीं है।’
Shreyas Iyer से ज्यादा कुलदीप को मौका दें-
उन्होंने आगे लिखा- ‘उम्मीद है कि चयनकर्ता अब Shreyas Iyer की बल्लेबाजी काबिलियत को ज्यादा महत्व देना बंद कर देंगे। और कुलदीप यादव की विकेट झटकने की क्षमता को ज्यादा अहमियत देना सीखेंगे। ’ चैपल ने फिर लिखा, ‘भारत और इंग्लैंड सीरीज ऐसी ही जा रही है जैसे इसे जानी चाहिए थी। दो प्रतिभाशलाी टीम के बीच में कड़ा पांच मैच का मुकाबला।’ जिसमे दोनों टीमें एक दूसरे को काफी टक्कर दे रही हैं।
Shreyas Iyer की फॉर्म-
Shreyas Iyer T-20 और वनडे के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लेकिन उनको टेस्ट की स्क्वाड में भी शामिल कर के चयनकर्ताओं ने गलत कदम उठा लिया। बतादें की श्रेयस की पिछली 12 इनिंग में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं है। और इन 12 इनिंग में उन्होंने कोई भी असरदार पारी नहीं खेली जिससे उनका चयन आगे के टेस्ट मैचों के लिए हो। श्रेयस वनडे और T-20 में शानदार खिलाड़ी हैं। 4 नंबर पर उनसे बेहतरीन खिलाडी कोई नहीं है फिलहाल भारत में। लेकिन उनकी टेस्ट फॉर्म को देखते हुए उनको टेस्ट से रेस्ट देंना चाहिए।