IPL 2024: शिखर धवन की इस गलती से हुई RCB की बल्ले बल्ले, 4 विकेट से जीत गयी RCB
IPL 2024: शिखर धवन की इस गलती से हुई RCB की बल्ले बल्ले, 4 विकेट से जीत गयी RCB, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2024 में अपने पहले मैच में एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की है. मैच में RCB के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी में भी RCB का दबदबा रहा और टीम ने पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 177 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 19.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
शिखर धवन की तूफानी पारी, गेंदबाजी में RCB का दबदबा
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और जॉनी बेयरस्टो (8) के रूप में टीम को पहला झटका लगा. इसके बाद कप्तान शिखर धवन (45) और प्रभसिमरन सिंह (25) ने मिलकर 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को आगे बढ़ाया. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने प्रभसिमरन का विकेट चटकाकर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (17) और शिखर धवन (45) भी जल्दी आउट हो गए.
हालांकि मध्यक्रम में सामने आए सैम कुरेन (23) और जितेश शर्मा (27) ने 52 रनों की साझेदारी कर पंजाब की उम्मीदें जगाईं. लेकिन युवा यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सैम कुरेन को आउट कर पंजाब को झटका दिया. अंत में शशांक सिंह ने 21 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 176 रनों तक पहुंचाया. RCB के लिए गेंदबाजी में यश दयाल और अलजारी जोसेफ ने 1-1 विकेट लिया, वहीं ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए.
शिखर धवन की गलती बनी RCB की जीत का कारण
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत भी खास नहीं रही. टीम ने पावरप्ले में ही अपने दो प्रमुख बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (3) और कैमरून ग्रीन (3) के विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद विराट कोहली (77) ने मैच को संभाला. उन्होंने 49 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 77 रन बनाए. उन्होंने रजत पाटidar (18) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की.
लेकिन 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर रजत पाटidar को हारप्रीत ब्रार ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल भी सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. हर्षल पटेल ने 15.6 ओवर में विराट कोहली का विकेट लेकर RCB को एक और बड़ा झटका दिया. लेकिन निचले क्रम में दिनेश कार्तिक (48*) और महीपाल लोमरोर (48*) ने नाबाद 48 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. RCB ने 19.2 ओवरों में 178 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया.