Shakib Al Hasan 2024- शाकिब को तीनो फॉर्मेट की कप्तानी से किया बाय-बाय, इस खिलाड़ी पर दिखाया मैनेजमेंट ने भरोसा

0
Shakib Al Hasan- शाकिब को तीनो फॉर्मेट की कप्तानी से किया बाय-बाय, इस खिलाड़ी पर दिखाया मैनेजमेंट ने भरोसा

Shakib Al Hasan- शाकिब को तीनो फॉर्मेट की कप्तानी से किया बाय-बाय, इस खिलाड़ी पर दिखाया मैनेजमेंट ने भरोसा :2024 टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट के लिए अपने नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। इसका मतलब है कि अब Shakib Al Hasan किसी भी फॉर्मेट में टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लेफ्ट हैंड बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का कप्तान चुन लिया है। नजमुल को अगले एक साल के लिए ये जिम्मेदारी मिली है। इससे यह साफ हो गया है कि नजमुल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे।

Read More- Unmukt Chand- एक गेंद ने खत्म कर दिया U-19 के कप्तान का करियर, अब खेलता है विश्व भर की लीग

Shakib Al Hasan :पहले भी कप्तानी कर चुके हैं-

Shakib Al Hasan :बांग्लादेश का ये प्रतिभावान टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पहले भी कुछ मैचों में बांग्लादेश टीम की कप्तानी का भार संभाल चुका है। नजमुल हुसैन शांतो ने न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में कप्तानी संभाली थी। वहीं 2023 वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में जब Shakib Al Hasan नहीं थे तो शांतो को ही कप्तानी की थी। आपको बता दें कि नजमुल हुसैन शांतो ने अब तक बांग्लादेश के लिए कुल दो टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की हैं। पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टेस्ट में कप्तानी छोड़ने के संकेत दे दिए थे। हालांकि, वो T-20 में कप्तान बने रहना चाहते थे।

Read More-Ben Stokes : क्या अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना पाएंगे स्टोक्स, क्या राजकोट में बोलेगा स्टोक्स का बल्ला?

Shakib Al Hasan :नजमुल हुसैन शांतो का करियर-

Shakib Al Hasan :नजमुल हुसैन शांतो ने अब तक बांग्लादेश के लिए 25 टेस्ट, 42 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला हैं। टेस्ट में उनके नाम पांच शतक और तीन अर्धशतक के साथ 1449 रन हैं। वहीं वनडे में उन्होंने दो शतक और आठ अर्धशतक के साथ 1501 रन बनाए हैं। इसके अलावा T-20 इंटरनेशनल में शांतो के नाम 602 रन हैं। शांतो अब तक बांग्लादेश के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी बन कर उभरे हैं। उनकी अच्छी खासी औसत और स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन्स भी बनाए हैं।

Shakib Al Hasan :क्या बांग्लादेश की टीम में आएगा बदलाव-

Shakib Al Hasan :बांग्लादेश की टीम एक समय पर हर बड़ी टीम को टक्कर देने के लिए मानी जाती थी। ये एक ऐसी टीम है जो की कोई भी बड़ी टीम को अपने प्रदर्शन से चौंका सकती है। हालांकि इस टीम का परफॉरमेंस इतना कंसिस्टेंट नहीं रहा। इस वजह से ये टीम कोई भी इवेंट जीतने में कामियाब नहीं रही। इतने सालों में बांग्लादेश की ओर से एक बेहतरीन ऑलराउंडर निकला है Shakib Al Hasan। जो की विश्व के टॉप ऑलराउंडर में से आता है। इस खिलाडी के पास भी कई साल तक बांग्लादेश की कप्तानी रही। लेकिन अफसोस शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश कोई भी इवेंट जीतने में कामियाब नहीं रह पाई। देखना ये होगा की शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश की परफॉरमेंस किसी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *