Shahbaz Nadeem: 800से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, जानिए क्या है असली वजह
Shahbaz Nadeem: 800से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, जानिए क्या है असली वजह: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 7 मार्च को पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले भारत के एक खिलाड़ी ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। ये खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। बतादें की ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का नाम हैं Shahbaz Nadeem। झारखंड के ये लेफ्ट आर्म स्पिनर ने नेशनल टीम में अपना भविष्य न देखते हुए संन्यास लेने का फैसला किया है। ताकि वो फ्रेंचाइजी लीगों में अपनी किस्मत को आजमा सकें।
Read More- ISPL 2024: ISPL टूर्नामेंट की शुरुवात होगी कल से, जानिए किस पर देख सकते है सारे मैच!
Shahbaz Nadeem की संन्यास की वजह
34 साल के Shahbaz Nadeem ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वो युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो अब इस बात को समझ चुके हैं कि टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं कर पाएंगे। Shahbaz Nadeem ने कहा कि युवा खिलाड़ियों का पूल तैयार है और टीम में आने का इंतजार कर रहा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो टीम इंडिया में उनके लिए मौका होता तो वे खेलना जारी रखते। लेकिन ऐसा अब संभव नहीं है। इसलिए अब वो संन्यास लेने का फैसला किया है
Shahbaz Nadeem का इंटरनेशनल डेब्यू
Shahbaz Nadeem ने भारत की ओर से दो टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 19 से 22 अक्टूबर 2019 के बीच रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद 5 से 9 फरवरी 2021 के बीच वो चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे। जो की उनके इंटरनेशनल करियर का दूसरा और आखिरी मैच भी साबित हुआ। बतादें की इन दो टेस्ट मैचों में नदीम ने कुल आठ विकेट लिए थे। बतादें की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका करियर काफी लंबा रहा।
Shahbaz Nadeem का घरेलु में प्रदर्शन
फर्स्ट क्लास में नदीम ने कुल 140 मैच खेले जिसमें उन्होंने 542 विकेट अपने नाम किए। वहीं खेले गए 134 लिस्ट-ए मैच में उन्होंने 175 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 150 टी20 मैचों में कुल 125 विकेट हासिल किए।गौर करें तो उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 850 विकेट हासिल किए हैं। 2018-19 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में नदीम ने झारखंड की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 10 ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे। इस प्रदर्शन के बाद से उन्होंने तहलका मचा दिया था।
Shahbaz Nadeem का आईपीएल करियर
Shahbaz Nadeem ने आईपीएल भी खेला लेकिन वो कुछ ज्यादा असर नहीं छोड़ पाए। साल 2011 से वो आईपीएल खेल रहे थे। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और लंबे समय तक इस फ्रेंचाइजी के लिए खेले। साल 2019 में वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम में आए और तीन सीजन तक इस टीम के साथ जुड़े रहे। इसके बाद वो साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े। बतादें की नदीम ने अपने करियर में कुल 72 आईपीएल मैच खेले और 48 विकेट ही अपने नाम किए हा।