Sarfaraz Khan Test Debut 2024- बिच मैदान में रो पड़े सरफराज के पिता, ये नजारा देख लोगों की हुई आंखे नम
Sarfaraz Khan Test Debut- बिच मैदान में रो पड़े सरफराज के पिता, ये नजारा देख लोगों की हुई आंखे नम :आज राजकोट टेस्ट में सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू हुआ है। सरफराज भारत के टेस्ट प्लेयर नंबर 311 बने हैं। सरफराज के टेस्ट डेब्यू के बाद उनके पिता मैदान पर अपनी भावनाओँ को काबू नहीं कर सके और रो पड़े. उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। उनका साकार हुआ वो सपना था जो उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर देखा था। सरफराज इससे पहले लगातार रणजी ट्रॉफी में रन बना रहे थे। वो लगातार रणजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। आखिर कार उनको भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया।
Read More- Ind Vs Eng 3rd Test Live: सरफराज और जुरैल का हुआ आज डेब्यू, पहली पारी में लगे भारत को शुरुवाती झटके
Sarfaraz Khan Test Debut :कड़ी मेहनत रंग लाई-
Sarfaraz Khan Test Debut :आखिरकार सरफराज के पिता की मेहनत रंग ले आई। सरफराज खान के इंडिया खेलने का इंतजार थम गया। राजकोट टेस्ट में भारत के खिलाड़ी नंबर 311 के तौर पर दुनिया ने सरफराज खान को टेस्ट डेब्यू किया। सरफराज खान को उनके पिता की आखों के सामने ये सम्मान हासिल हुआ। उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर अनिल कुंबले से टेस्ट कैप मिली। जिसके बाद पुरे मैदान का पूरा नजारा ही बदला दिखा। सरफराज के पिताा की आंखों में खुशी के आंसू थे। उनके सामने उनके बेटे का सम्मान देख कर वो अपनी भावनाओँ को रोक नहीं पाए।
Read More- ICC Bowling Ranking 2024: इन भारतीय गेंदबाजों की रैंकिंग में आया उछाल, पहुंचे इस स्थान पर
Sarfaraz Khan Test Debut :अनिल कुंबले ने दी कैप-
Sarfaraz Khan Test Debut :सरफराज खान को टेस्ट कैप मिलने पर पूरी टीम ने उनको बधाई दी। अनिल कुंबले से टेस्ट कैैप को लेने के बाद सरफराज खान भागे-भागे मैदान की बाउंड्री पर खड़े अपने पिता के पास पहुंचे। सरफराज वहां पहुंचकर अपने पिता का आशीर्वाद लिया। उन्हें वो टेस्ट कैप दिखाई, जिसका सपना उन्होंने भी अपने पिता के साथ-साथ देखा था। टीम इंडिया की कैप को हाथ में लेकर उनके पिता ने उसे चूमा। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे सरफराज को गले से लगा लिया। राजकोट के मैदान का ये नजारा सच में आंखों को नम कर देने वाला था।
Sarfaraz Khan Test Debut :डोमेस्टिक में सरफराज का प्रदर्शन-
सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन परफॉर्म कर रहे थे। एक के बाद एक बड़ी पारियां खेल रहे थे। उन पारियों के दम पर सिर्फ 45 फर्स्ट क्लास मैचों में ही उन्होंने 3912 रन ठोक दिए। इस दौरान उनका औसत करीब 70 (69.85) का रहा। वहीं उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक निकले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान की सबसे बड़ी पारी नाबाद 301 रन की है। सरफराज लगातार कई सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन वो कहते हैं ना “भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं।” ये बात आज सच साबित हो गई। लगातार अच्छे प्रदर्शन करने के बाद सरफरज को आज तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला।
Sarfaraz Khan Test Debut :तीसरे टेस्ट में चुने गए सरफराज-
सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री भी किश्मत के सहारे हुई थी। दरअसल, जब इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ था तो उसमें सरफराज का नाम नहीं था। उन्हें टीम में जगह पहले टेस्ट में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद मिली। लेकिन,टीम इंडिया में आते ही उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन सीरीज के तीसरे टेस्ट में सरफराज भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। अब देखना ये होगा कि सरफराज खान टीम इंडिया के लिए खेलने के इस मौके का फायदा उठा पाते हैं या नहीं ?