Sarfaraz Khan Test Debut 2024: आखिर क्यों सरफराज को टीम में लेने से पहले हो रही थी उनकी जासूसी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया कप्तान ने खुलासा
Sarfaraz Khan Test Debut 2024: आखिर क्यों सरफराज को टीम में लेने से पहले हो रही थी उनकी जासूसी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया कप्तान ने खुलासा :भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खत्म हो चूका है। इस तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने ना सिर्फ डेब्यू किया बल्कि अपने नाम का जलवा भी बिखेरा। सरफराज कुछ सालों से लगातार रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे थे। सरफराज, राजकोट में राज करते दिखे। लेकिन क्या आपको पता है टीम में शामिल करने से पहले इस खिलाड़ी की जासूसी हुई थी। उसके बारे में जांच-पड़ताल की गई थी। सरफराज को लेकर ये सब करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही थे। मजे की बात ये रही कि इस बात का खुलासा भी रोहित शर्मा ने ही किया।
Sarfaraz Khan Test Debut 2024 :क्यों करनी पड़ी जाँच पड़ताल-
Sarfaraz Khan Test Debut 2024 :भारतीय कप्तान ने राजकोट टेस्ट के बाद किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया। उन्होंने जो बताया उसके मुताबिक, जिस बल्लेबाज की धूम पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार मची थी और जो बल्लेबाज करीब 70 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बना रहा था, उसके बारे में रोहित को ज्यादा कुछ पता नहीं था। यहां तक कि उन्होंने उसकी बल्लेबाजी भी ना के बराबर ही देखी थी। क्योंकि अगर देखी होती तो सरफराज के बारे में जांच-पड़ताल करने की जरूरत नहीं पड़ती।
Sarfaraz Khan Test Debut 2024 :रोहित ने सरफराज पर क्या कहा-
Sarfaraz Khan Test Debut 2024 :भारत और इंग्लैंड के बिच राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने सरफराज को ज्यादा बैटिंग करते नहीं देखा था। लेकिन, मुंबई के कुछ खिलाड़ियों से सरफराज की तारीफ सुनी थी। उन्होंने बताया था कि वो मुश्किल हालातों में रन बनाने और बड़े स्कोर करने में माहिर है। उनके मुताबिक खुली छूट दे दी जाए तो सरफराज कुछ भी कर सकता है। रोहित ने बताया कि ये सुनकर और जानकर मुझे सरफराज के मिजाज और अंदाज के बारे में पता चलने लगा। मुझे लगा कि उनकी पर्सनालिटी कैसी है? और, जैसा सोचा, देखा और सुना था, उस बल्लेबाज सरफराज खान को राजकोट टेस्ट में बिलकुल वैसा ही पाया। उन्होंने कहा वो मुझे एक ऐसे बल्लेबाज लगे, जिनके अंदर रनों की गजब भूख तो है ही साथ ही वो लगातार बड़े स्कोर करना चाहते हैं।
Sarfaraz Khan Test Debut 2024 :टेस्ट डेब्यू में सरफराज का प्रदर्शन-
Sarfaraz Khan Test Debut 2024 :सरफराज खान ने भारत और इंग्लैंड के बिच खेले गए तीसरे टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया। सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 62 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में वो 68 रन बनाकर नाबाद रहे थे। टेस्ट डेब्यू पर दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले सरफराज भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए। राजकोट टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे को सरफराज जीतने में कामियाब रहे।वो उसे अपने परफॉर्मेन्स के दम पर आगे भी बरकरार रख सकेंगे।