Sarfaraz Khan IPL 2024- ऑक्शन में ना लेकर अब पचता रही हैं टीमें, टेस्ट में भी तेजी से रन बना कर IPL के लिए ठोकी दावेदारी

0
Sarfaraz Khan IPL 2024- ऑक्शन में ना लेकर अब पचता रही हैं टीमें, टेस्ट में भी तेजी से रन बना कर IPL के लिए ठोकी दावेदारी

Sarfaraz Khan IPL 2024- ऑक्शन में ना लेकर अब पचता रही हैं टीमें, टेस्ट में भी तेजी से रन बना कर IPL के लिए ठोकी दावेदारी :भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए सरफराज खान ने डेब्यू किया। सरफराज ने अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी फैंस का दिल जीता।और उन्होंने 62 रनों की तेज पारी खेली। कड़ी मेहमत और लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने का मौका मिलते ही सरफराज खान ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया। सरफराज खान को इतनी तेज बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान रह गया। सरफराज इस मैच में इतने शानदार फॉर्म में थे कि वो बड़ी आसानी से शतक भी बना सकते थे। किश्मत को कुछ और ही मंजूर था। जडेजा की गलती के कारण वो रनआउट का शिकार हो गए।

Read More- WTC Points Table 2024- न्यूजीलैंड की जीत से भारत को उठाना पड़ा नुकसान, जानिए पॉइंट्स टेबल में कहाँ है भारत ?

Sarfaraz Khan IPL 2024 आईपीएल 2024 में नहीं बीके थे सरफराज-

Sarfaraz Khan IPL 2024 :सरफराज खान के लिए ये मैच किसी ड्रीम डेब्यू से कम नहीं रहा। अपने पिता के सामने उनके सपने के पूरा करते हुए उन्होंने अपने पूरे परिवार को गर्व महसूस करवाया। आपको बता दें कि सरफराज खान को इस साल खेले जाने वाले आईपीएल के लिए किसी भी टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। सरफराज खान आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन के दौरान काफी कम बेस प्राइस पर मौजूद थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें स्क्वाड से रिलिज किया था। सरफराज खान आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में सिर्फ 20 लाख की बेस प्राइस पर ही मौजूद थे। लेकिन किसी भी टीम ने उनपर भरोसा नहीं दिखाया। अब ये टीमें सरफराज के डोमेस्टिक प्रदर्शन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन को देखकर खुद को कोस रही होंगी।

Read More- Mukesh Kumar 2024: टीम से बाहर जाते ही मुकेश कुमार ने किया शानदार प्रदर्शन, बिहार के टॉप आर्डर का अकेले किया काम तमाम

Sarfaraz Khan IPL 2024 :अगले ऑक्शन में होगा दो गुना प्राइस-

Sarfaraz Khan IPL 2024 :इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद सरफराज खान की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। कोई भी टीम उन्हें आईपीएल के लिए अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी। इसी फॉर्म के साथ अगर सरफराज खान आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आते हैं तो उनका बेस प्राइस अब कम से कम 50 लाख होगा। जोकि पिछले बार से लगभग दोगुना है क्योंकि नियम के अनुसार कोई भी इंटरनेशनल खिलाड़ी 50 लाख के बेस प्राइस से कम पर नहीं मौजूद हो सकता और सरफराज खान अब इंटरनेशनल खिलाड़ी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *