Sarfaraz Khan IPL-17:अपने डेब्यू टेस्ट में धमाल मचाने के बाद आईपीएल 2024 में होगी सरफराज की एंट्री ! ये तीन टीम हैं सरफराज को लेने के लिए इच्छुक
Sarfaraz Khan IPL-17:अपने डेब्यू टेस्ट में धमाल मचाने के बाद आईपीएल 2024 में होगी सरफराज की एंट्री ! ये तीन टीम हैं सरफराज को लेने के लिए इच्छुक :भारत के लिए हालही में टेस्ट डेब्यू करने वाले शानदार बल्लेबाज सरफराज खान को लेकर सॉइल मीडिया में खूब सुर्खियां छाई हुई हैं। तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर के दोनों ही इनिंग में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज सरफराज को लेकर अब आईपीएल की टीमों में होड़ मची है। सरफराज खान ने इस टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोनों ही पारी में अर्धशतक जड़ा। उनकी ये फॉर्म को देख कर अब आईपीएल की कई सारी टीमें उनपर दांव लगाने को तैयार है।
Sarfaraz Khan IPL-17 :आईपीएल 2024 के लिए अनसोल्ड थे सरफराज-
Sarfaraz Khan IPL-17 :सरफराज खान को आईपीएल का अनुभव है। उन्होंने पंजाब,आरसीबी और दिल्ली की तरफ से हिस्सा लिया है। लेकिन आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में सरफराज खान अनसोल्ड रहे थे। उनपर किसी भी टीम ने दाव नहीं लगाया था। लेकिन सरफराज रणजी ट्रॉफी में फिर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन फिर भी उनपर किसी टीम ने भी भरोसा नहीं जताया।
Sarfaraz Khan IPL-17 :टीमों का फैसला किया गलत साबित-
Sarfaraz Khan IPL-17 :आईपीएल 2024 के आईपीएल ऑक्शन के लिए सरफराज को कोई भी टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल करने लायक नहीं समझा। और वो अनसोल्ड रहे। लेकिन तीसरे टेस्ट में मिले मौके के बाद सरफराज ने ये साबित कर दिया की वो टी 20 में भी कारगर साबित हो सकते है। सरफराज ने टेस्ट में भी थोड़ा टी 20 वाला अंदाज दिखाया। उनकी आक्रामक बैटिंग देख कर कई टीमें अब उनपर दांव लगा रही है। ट्रेड विंडो फिलहाल के लिए बंद है। लेकिन अब देखना ये होगा की क्या सरफराज आईपीएल 2024 का हिस्सा होंगे या नहीं।
Sarfaraz Khan IPL-17 :डेब्यू टेस्ट में सरफराज का प्रदर्शन-
Sarfaraz Khan IPL-17 :सरफराज खान पिछले कुछ सालों से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसका फल ये हुआ की उनको आखिर कार भारत की टेस्ट टीम से बुलावा आ गया। उसके बाद उन्होंने पीछे मूड कर नहीं देखा। जब सरफराज को टीम में जगह मिली उसके बाद से उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। सरफराज ने अपने पहले ही मैच की दोनों पारी में अर्धशतक जड़ दिया। और अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया।