Sarfaraz Khan Debut 2024: सरफराज खान के पिता ये क्या कह गए रोहित को?रोहित का जवाब सुनकर हो जाएंगे आप खुश

0
Sarfaraz Khan Debut: सरफराज खान के पिता ये क्या कह गए रोहित को?रोहित का जवाब सुनकर हो जाएंगे आप खुश

Sarfaraz Khan Debut: सरफराज खान के पिता ये क्या कह गए रोहित को?रोहित का जवाब सुनकर हो जाएंगे आप खुश :टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान के पिता नौशाद खान के फैन हो गए हैं। रोहित शर्मा ने नौशाद खान की तारीफ करते हुए कहा कि हमें पता है सरफराज खान को यहां तक पहुंचाने के लिए आपको किस-किस चीज़ो का सामना करना पड़ा है। इससे पहले सरफराज खान के पिता नौशाद ने रोहित शर्मा से बेटे का खयाल रखने की गुजारिश की थी। सरफराज खान ने डेब्यू में टीम और फैंस को निराश नहीं किया और 62 रन की शानदार पारी खेली। फिर रन आउट हो गए।

Read More- ENG VS IND: अपने बेटे का मैच देखने नहीं जाना चाहते थे सरफराज के पिता, सूर्यकुमार का मैसेज देखने बाद बनाया प्लान

Sarfaraz Khan Debut :रोहित से क्या कहा सरफराज के पिता ने-

Sarfaraz Khan Debut :सरफराज खान और उनके परिवार के लिए आज का दिन बेहद भावुक होने वाला रहा। लंबे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार सरफराज खान को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। जिस वक्त सरफराज खान को टीम इंडिया की कैप मिली तो उनके पिता नौशाद मैदान पर ही मौजूद थे। यह लम्हा देखकर नौशाद खान की आंखों में आंसू आ गए। इसके बाद नौशाद खान ने रोहित शर्मा से कहा कि सर अब बेटा आपके हवाले है और इसका खयाल रखना।

Read More- Haris Rauf 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट ना खेलने पर बढ़ी Haris Rauf की मुश्किलें, PCB ने उठाया शक्त कदम

Sarfaraz Khan Debut :रोहित ने दिया जवाब-

Sarfaraz Khan Debut :रोहित शर्मा ने भी नौशाद खान यानि सरफराज के पिता से कहा, ”सर अब आपको परवाह करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम यह बात समझते हैं। हर कोई जानता है कि आपने क्या किया है। सरफराज खान के लिए आपने कितनी कड़ी मेहनत की है और कितना बलिदान दिया है। हम ये बात जानते हैं। आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं। ”

Sarfaraz Khan Debut :सरफराज का डेब्यू-

Sarfaraz Khan Debut :सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में पिछले कई सालों से लगातार रन बना रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान ने करीब 70 से ज्यादा औसत से रन बनाए हैं। सरफराज खान को हालांकि डेब्यू के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। लेकिन सरफराज इस मौके को लपकने में कामियाब रहे। सरफराज ने पहले टेस्ट के पहले दिन रनआउट होने से पहले 66 गेंद में 62 रन की जबरदस्त पारी खेली। रोहित,जडेजा और सरफराज की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए थे। हालांकि दूसरी पारी अभी भी बाकि है। सरफराज खान के पास इस टेस्ट के दूसरी पारी में मौका है की वो एक शानदार शतक लगाकर अपना नाम करलें। हालांकि पहली इनिंग में जडेजा की गलती की वजह से वो आउट हो गए थे। लेकिन रात को जडेजा ने सरफराज से इंस्टाग्राम स्टोरी में माफ़ी मांगी और अच्छा खेलने के लिए बधाई दी। अब देखना ये है की क्या सरफराज दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *