Sachin Dhas :सेमीफइनल में शतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए थे Sachin Dhas, इस इनिंग की वजह से भारत को फाइनल में दिलाई जगह

0
Sachin Dhas :सेमीफइनल में शतक से चूक गए थे Sachin Dhas, इस इनिंग की वजह से भारत को फाइनल में दिलाई जगह

Sachin Dhas :सेमीफइनल में शतक से चूक गए थे Sachin Dhas, इस इनिंग की वजह से भारत को फाइनल में दिलाई जगह :अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में हरा कर फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम ने लगातार पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई है। टीम की इस जीत में बड़ी भूमिका सचिन धस ने निभाई। दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने सेमीफाइनल में 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली। Sachin Dhas शतक से जरूर चुके लेकिन उनकी ये पारी कई शतकों से बढ़कर है। आपको बता दें सचिन धस की बैटिंग पुणे में काफी मशहूर है। एक बार अंडर-19 टूर्नामेंट में सचिन ने इतने छक्के लगाए थे कि आयोजक दंग रह गए थे। आयोजकों ने तो Sachin Dhas के बल्ले की जांच तक कर दी।

Read More- Rcb-इस साल 2024 में भी गेंदबाजी में कमजोर नजर आ रही है Rcb, क्या इस साल ट्रॉफी जीतने में कामियाब हो पाएगी Rcb की टीम?

Sachin Dhas :सचिन की बल्लेबाजी-

Sachin Dhas :अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हालत काफी बुरी थी। भारत ने सिर्फ 32 रन पर अपने 4 विकेट खो चुके थे। ऐसा लग रहा था जैसे भारत अब शायद फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन फिर एक ऐसे खिलाड़ी ने मैदान में कदम रखा जिसने मैच का पूरा नक्शा ही बदल डाला। वो बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि दाएं हाथ के बल्लेबाज Sachin Dhas हैं। जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 96 रनों की तूफानी पारी खेली। 19 साल के इस बल्लेबाज ने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला। ये महत्वपूर्ण रन्स तभी आए जब भारत के 4 विकेट्स गिर गए थे और भारत काफी दबाव में था। ऐसे सिचुएशन में इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका की टीम को नानी याद दिला दी।

Read More- Mi Squad Ipl 2024- क्या हार्दिक पांड्या के आने के बाद मुंबई मचा पाएगी इस सीजन धमाल, और अचानक क्यों मिला हार्दिक को इतना हेट ?

Sachin Dhas :सचिन का जलवा-

Sachin Dhas :साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए। देखने में ये रन कम लग रहे हैं लेकिन पिच और सेमीफइनल के मुताबिक ये स्कोर काफी बड़ा था। यही वजह है कि टीम इंडिया के 4 विकेट सिर्फ 11.2 ओवर में गिर गए। लेकिन इसके बाद सचिन धस ने कमाल की बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने आते ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। इस खिलाड़ी ने सिर्फ 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ-साथ उन्होंने कप्तान उदय सहारन के साथ मिलकर एक शतकीय साझेदारी भी की।

Sachin Dhas :उदय-सचिन साझेदारी-

Sachin Dhas :भारत के 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद भी सचिन और उदय ने सिर्फ 113 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की। एक छोर पर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे सचिन ने कप्तान उदय को टिकने का मौका दिया। उदय ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। आपको बता दें इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 171 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई जिसने साउथ अफ्रीका से जीत का मौका छीन लिया। सचिन ने टीम इंडिया को जिताया बस वो अपने शतक से चूक गए। लेकिन ऐसी पारी शतकों पर भी भारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *