SA-20 League में हुआ रोमांचक मैच, अकेले खिलाड़ी ने किया विरोधी टीम को नाखून चबाने पर मजबूर

0
SA-20 League में हुआ रोमांचक मैच, अकेले खिलाड़ी ने किया विरोधी टीम को नाखून चबाने पर मजबूर

SA-20 League में हुआ रोमांचक मैच, अकेले खिलाड़ी ने किया विरोधी टीम को नाखून चबाने पर मजबूर -इन दिनों भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज चल रही है। और साथ ही वेस्टइंडीज के नए तेज गेंदबाज शमार जोसेफ के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल के प्रदर्शन की भी चर्चा हो रही है। लेकिन इन सबके आलावा एक और अपडेट सामने आई है। आपको बतादें की साउथ अफ्रीका में टी20 क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है। SA20 लीग अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रही है और इसमें आए दिन एक ना एक बेहतरीन मुकाबला होता है। इसमें भी MI केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के मुकाबले ने तो सबकी धड़कनें बढ़ा दीं। ये एक ऐसा मैच था, जिसमें 450 से ज्यादा रन बने और सिर्फ 48 गेंदों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की टीम हार गई।

Read More- AUS vs WI: टेस्ट के बाद अब वनडे में आमने-सामने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज, यहाँ देखे मैच बिलकुल फ्री में…

SA 20 League

SA-20 League का रोमांच –

अगर कोई टी20 क्रिकेट का फैन है, तो उसके लिए ये मैच किसी लॉटरी से कम नहीं था। सेंचुरियन में गुरुवार 1 जनवरी को लीग का 26वां मैच खेला गया था। जिसमें केपटाउन और प्रिटोरिया टीम आमने-सामने थी।ये ऐसा मैच था, जिसमें दोनों टीमों की ओर से जमकर चौके-छक्के बरसे और बल्लेबाजों ने इस मैच में कहर ढाया। इस मैच में दोनों ओर से कुल 32 छक्के लगे, जिसमें से 20 छक्के तो केपटाउन के बल्लेबाजों ने लगाए।

Read More- Aus Vs Wi Odi Live- कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी खेलने उतरा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

WhatsApp Image 2024 02 02 at 12.33.19

SA-20 League- केपटाउन का प्रदर्शन –

केपटाउन ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की और शुरुआत से तेज शुरुवात की। ओपनर रायन रिकलटन ने एक और विस्फोटक पारी खेली और सिर्फ 45 गेंदों में 90 रन बना दिए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 32 गेंदों में ही 66 रन ठोक दिए।उनके इस इनिंग में 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे। केपटाउन के कप्तान काइरन पोलार्ड ने सिर्फ 7 गेंदों में 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम ने 4 विकेट खोकर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

WhatsApp Image 2024 02 02 at 12.42.33

SA-20 League-काइल वेरेना की आंधी-

इतने बड़े लक्ष होने के बाद से ही ऐसा लग रहा था कि केपटाउन ये मैच आराम से अपने नाम कर लेगी। फिर 6 ओवरों के अंदर सिर्फ 42 रन पर ही प्रिटोरिया के 6 विकेट गिरने के बाद कोई शक नहीं था। लेकिन वहां क्रीज पर मौजूद काइल वेरेना के इरादे शायद कुछ और ही थे। ये साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने अकेले दम पर केपटाउन के गेंदबाजों को धो कर रख दिया। वेरेना ने सिर्फ 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 10वें नंबर के बल्लेबाज आदिल रशीद के साथ मिलकर 85 रनों की पार्टनरशिप की। लेकिन इसके बाद भी टीम 214 रन ही बना सकी और 34 रन से हार गई। वेरेना सिर्फ 52 गेंदों में 116 रन बनाकर नॉट आउट रहे। जिसमें 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *