SA-20 League 2024- मार्को यानसन के आलराउंड प्रदर्शन से जीती टीम, 31 गेंदों में खेली तूफानी पारी
SA-20 League 2024- मार्को यानसन के आलराउंड प्रदर्शन से जीती टीम, 31 गेंदों में खेली तूफानी पारी -IPL में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका की T-20 लीग में गदर मचाया है। उन्होंने 31 गेंदों पर ही ऐसा धमाल किया जिसके वजह से की टीम को जीत मिली और T-20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाने में कामियाब रहे। हम बात कर रहे हैं मार्को यानसन की जिनके उपर टीम ने भरोसा जता कर उन्हें बैटिंग आर्डर में प्रमोट कर के चौथे नंबर पर भेजा। इसका फायदा उठाते हुए मार्को यानसन ने अपनी टीम का फैसला सही साबित कर दिया और, फिर जो हुआ वो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज है। मार्को यानसन साउथ अफ्रीका T-20 लीग में सनराइजर्स इस्टर्न कैप की टीम का हिस्सा हैं। यानसन ने इस लीग में 2 फरवरी को खेले मैच में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता।
Read More More- IND vs ENG: पहले छक्का फिर चौका! दबंग अंदाज में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा दोहरा शतक, क्या 400 का आकड़ा छू पायेगी टीम इंडिया?
SA-20 League 2024 टीम ने जताया भरोसा-
SA-20 League 2024 मुकाबले में सनराइजर्स इस्टर्न कैप ने पहले बल्लेबाजी की। महज 85 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद टीम ने मार्को यानसन को बैटिंग आर्डर में प्रमोट किया और नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा। टीम ने यानसन पर भरोसा जता दिया था।उनके ऊपर जिम्मेदारी थी की वो उस भरोसे पर खरे उतरने की थी। यानसन ने ये फैसला को सही साबित किया। और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ 31 गेंदों में 229.03 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 71 रन बनाए, जो कि T-20 में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान यानसन ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए।
SA-20 League 2024 -मार्को यानसन का प्रदर्शन-
SA-20 League 2024 -मार्को यानसन 23 साल के हैं। मार्को यानसन ने इस मुकाबले मे गेंद और बल्ले दोनों से अपनी छाप छोड़ी, जिसकी टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका रही. यानसन की उसी भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके प्लेयर ऑफ द मैच बनने के पीछे खासतौर पर उनकी बल्लेबाजी का बड़ा रोल रहा। इस मैच में उन्होंने 31 गेंदों पर ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जैसी पहले कभी नहीं खेली। 4 नंबर पर उतरकर यानसन के मचाए। इसका असर ये हुआ कि सनराइजर्स इस्टर्न कैप ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बना दिए। मतलब पार्ल रॉयल्स को जीत के लिए 209 रन बनाने थे। लेकिन, जैसे बल्ले से बवाल काटा वैसे ही मार्को यानसन गेंद से भी पार्ल रॉयल्स की जीत की राह में रोड़ा बनते दिखे।
SA-20 League 2024-मार्को यानसन का ऑलराउंड प्रदर्शन-
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में यानसन ने अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में एक रहे और इस उपलब्धि के साथ जीत के असली हीरो भी बन गए। यानसन का ऑलराउंड खेल SA T-20 के इस मैच में सनराइजर्स इस्टर्न कैप के लिए जीत की वजह तो बना ही, साथ ही उन्हें ऐसा करते देख उनकी IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को भी सुकून मिला होगा।