RR VS SRH: IPL 2024 के 50वें मैच में देखने को मिला रोमांचक मुकाबला, हैदराबाद की टॉप 4 में एंट्री
RR VS SRH:IPL 2024 के 50वें मुकाबले में बीती रात धमाकेदार मुकाबला हुआ। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को हैदराबाद के सामने घुटने टेकने पड़े।इस मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को सिर्फ 1 रन से मात दी। बतादें मैच की आखिरी गेंद पर राजस्थान को 2 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर पावर हीटर रोवमैन पॉवेल थे। लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने इस खिलाड़ी को आखिरी गेंद पर आउट कर हैदराबाद को एक रन से मैच जिता दिया।
Read More- Pakistan Squad 2024: आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान, इस गेंदबाज की हुई वापसी
RR VS SRH: हैदराबाद की टॉप 4 में एंट्री
हैदराबाद ने इस सीजन 10 मैच में अपनी छठी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही पैट कमिंस की हैदराबाद टीम अब पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं बात करें राजस्थान की टीम की तो इस टीम ने इस सीजन दूसरी ही हार का सामना की है और वो अब पॉइंट्स टेबल में नंबर वन पर कायम है। अब राजस्थान और हैदराबाद के पास कुल 4 मैच बाकी हैं। राजस्थान को 4 में से 1 मैच जीतना है।
Read More- Csk Bowler 2024: चेन्नई के लिए अगला मैच मिस करते नजर आएंगे ये गेंदबाज! कोच ने बताई वजह
RR VS SRH: भुवी-पॉवेल का हुआ मुकाबला
RR VS SRH: बीते रात हुए मुकाबले में हैदराबाद की जीत की स्क्रिप्ट भुवनेश्वर कुमार ने लिखी। जिन्होंने इस मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में 2 बड़े विकेट ले लिए। उन्होंने जॉस बटलर, संजू सैमसन को 0 पर चलता किया। इसके साथ-साथ आखिरी ओवर में भी भुवी ने शानदार गेंदबाजी कर दी। आखिरी ओवर में राजस्थान को 6 गेंद पर 13 रन चाहिए थे और तूफानी हिटिंग करने वाले रोवमैन पॉवेल क्रीज पर थे। लेकिन भुवी ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए इस खिलाड़ी को भी रोक दिया। और साथ ही आखिरी गेंद पर उन्होंने पॉवेल को आउट कर हैदराबाद की जीत तय कर दी।
RR VS SRH: युवा खिलाड़ियों का दम
RR VS SRH: इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने लाजवाब बैटिंग की। जायसवाल ने 67 और पराग ने 77 रन बनाए। लेकिन ये दोनों ही गलत समय पर अपना विकेट गवा दिए। जिसके बाद हैदराबाद ने मैच में कमाल वापसी की। इनके अलावा हैदराबाद के लिए नीतीश रेड्डी ने 42 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के निकले।