RR VS MI LIVE 2024: एक बार फिर लगे हार्दिक के खिलाफ नारे, संजय मांजरेकर ने कह दी ये बात

0
RR VS MI LIVE 2024: एक बार फिर लगे हार्दिक के खिलाफ नारे, संजय मांजरेकर ने कह दी ये बात

RR VS MI LIVE 2024: एक बार फिर लगे हार्दिक के खिलाफ नारे, संजय मांजरेकर ने कह दी ये बात: जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या बने हैं उनके खिलाफ लगातार नारेबाजी और हूटिंग हो रही है। IPL 2024 में मुंबई इंडियंस ने अबतक जहां मैच खेले वहां-वहां हार्दिक पंड्या को विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ ऐसा ही कल मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिला। जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस करने हार्दिक पंड्या आए तो उनके खिलाफ हूटिंग शुरू हो गई। मैच में टॉस प्रेजेंटेशन करा रहे संजय मांजरेकर ने जैसे ही दोनों ही टीमों के कप्तानों को इंटरड्यूस कराया वैसे ही स्टेडियम में हूटिंग शुरू हो गई। फिर इसके बाद संजय मांजरेकर भड़क गए और उन्होंने स्टेडियम में बैठे फैंस को तमीज से रहने को कहा।

Read More- IPL 2024 Points Table: क्या कहता है पॉइंट्स टेबल, कौनसी टीमें है टॉप फोर में

RR VS MI LIVE: भड़क गए मांजरेकर

RR VS MI LIVE: भले ही संजय मांजरेकर ने मुंबई के फैंस को तमीज से रहने की बात कही हो लेकिन फैंस मानने को राजी नहीं हुए। इस मैच में हार्दिक पंड्या के खिलाफ हूटिंग के अलावा स्टेडियम में रोहित-रोहित के नारे भी लगे। यहां तक कि जब हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए तो भी फैंस लगातार हूटिंग कर रहे थे।

Read More- RR VS MI IPL 2024:चहल-बोल्ट ने उड़ाई मुंबई की धज्जियां, मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक

RR VS MI LIVE: मुंबई के फैंस का टूटा दिल

RR VS MI LIVE: मुंबई के फैंस का दिल तब टूट गया जब रोहित शर्मा पहली ही बॉल पर आउट हो गए। पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की एक आउट स्विंगर को रोहित समझ नहीं पाए और वो अपने मैदान पर गोल्डन डक पर आउट हुए। सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं उनके बाद नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस भी पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।

RR VS MI LIVE: राजस्थान की आसान जीत

RR VS MI LIVE: मुंबई इंडियंस के 4 विकेट चौथे ओवर तक गिर गए थे। इस मैच में ईशान किशन भी 16 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद मुंबई को कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने संभाला। हार्दिक ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स पर दबाव बनाया। लेकिन फिर वो आउट गए। आसान टारगेट होने की वजह से राजस्थान ये मैच आराम से जीत ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *