RR VS KKR 2024: केकेआर के खिलाफ जीत के बाद संजू का आया बयान, जमकर की टीम की तारीफ
RR VS KKR 2024: केकेआर के खिलाफ जीत के बाद संजू का आया बयान, जमकर की टीम की तारीफ: IPL 2024 में बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने नाम किया। राजस्थान की जीत के साथ ही वो पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर कायम है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस ऐतिहासिक मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अपनी टीम की जीत के बाद काफी खुश दिखाई दिए।
RR VS KKR: संजू ने की तारीफ
RR VS KKR: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुनील नरायण और वरुण चक्रवर्ती के पास जो स्पिन की क्वालिटी है, उन्होंने सच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। ये मैदान और विकेट काफी अनुकूल थे। रोवमैन को लेकर संजू सोच ही रहे थे कि वे दो छक्के कहां मिलेंगे और तभी रोवमैन में दो लंबे हिट लगाए। इसके बाद बटलर पर बात करते हुए संजू ने आगे कहा कि जोस ने वही किया जो वो पिछले 6-7 सालों से टीम के लिए करते आए हैं। में उनके लिए बहुत खुश हूं। इस मुकाबले में बटलर की पारी सबसे लाजवाब थी।
RR VS KKR: संजू ने दिया बयान
RR VS KKR: कोलकाता नाइट राइजर्स के खिलाफ 2 विकेट से मुकाबला जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि वो इस जीत से बेहद खुश हैं। संजू ने कहा कि वो सोच रहे थे उनकी टीम ने इस मैच में जो विकेट खोए हैं इससे वो मैच में काफी पीछे हो गए हैं। लेकिन इसके बाद फिर रोवमैन आए और उन्होंने 2 छक्के लगाए और तभी उनको लगा कि उनकी टीम अभी भी मैच में बनी हुई है। इसके बाद संजू ने कहा कि मैच में उनकी टीम ने काफी शानदार तरीके से कमबैक किया। इस मैच में उन्हें किस्मत का साथ भी मिला। संजू ने केकेआर की टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भी काफी अच्छा खेला और उन्हें कुछ ऐसे ही मैच की उम्मीद भी थी। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच के बाद बहुत खुश हूं।