Rr Vs Kkr 2024: कोलकाता में आई बटलर की आंधी, बटलर ने तोड़ दिया किंग कोहली का रिकॉर्ड
Rr Vs Kkr 2024: कोलकाता में आई बटलर की आंधी, बटलर ने तोड़ दिया किंग कोहली का रिकॉर्ड: बीती रात KKR के खिलाफ जॉस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की। उनकी दमदार बैटिंग के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने कमाल कर दिया।केकेआर के खिलाफ 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान RR की पारी का आगाज करने उतरे बटलर ने उसे अंजाम तक पहुंचाया। बटलर के ऐसा करने के वजह से विराट कोहली का रिकॉर्ड टूटा है।
Read More- KKR VS RR Result 2024: KKR की बल्लेबाजी देख राजस्थान के गेंदबाजों के मुँह से निकला नारायण-नारायण
Rr Vs Kkr 2024: बटलर ने जमाया शतक
राजस्थान के बल्लेबाज जॉस बटलर ने KKR के खिलाफ खेली पारी में 60 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए। जिसमें उनकी पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.33 का रहा। बतादें ये बटलर के IPL करियर 7वां और T20 करियर का 8वां शतक है। IPL में लगाए 7 शतकों में से रन चेज में लगाया हुआ ये उनका तीसरा शतक था। और इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Rr Vs Kkr 2024: बटलर ने तोडा कोहली का रिकॉर्ड
आपको बतादें दरअसल, अभी तक जॉस बटलर रन चेज में सबसे ज्यादा IPL शतक जमाने के मामले में विराट कोहली और बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रुप से एक ही स्थान पर थे। लेकिन उन्होंने केकेआर के खिलाफ रनचेज में तीसरा शतक लगाकर कोहली और स्टोक्स दोनों को ही पीछे छोड़ दिया है। कोहली और स्टोक्स दोनों के रन चेज में 2-2 शतक हैं।
Rr Vs Kkr 2024: राजस्थान का रन चेज
केकेआर के खिलाफ पिछले ही मैच में जॉस बटलर के लगाए तेज शतक की बदौलत राजस्थान की टीम KKR के खिलाफ 224 रन का लक्ष्य चेज करने में कामयाब रही। बतादें राजस्थान रॉयल्स ने IPL में दूसरी बार इतना बड़ा स्कोर चेज किया है। पहली बार IPL में राजस्थान ने 224 रन का चेज साल 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था।