RR VS DC 2024:क्या ये ट्रेंड खत्म कर पाएंगे ऋषभ? क्या रहेगा कप्तान सेमसन का प्लान?

0
RR VS DC 2024:क्या ये ट्रेंड खत्म कर पाएंगे ऋषभ? क्या रहेगा कप्तान सेमसन का प्लान?

RR VS DC 2024:क्या ये ट्रेंड खत्म कर पाएंगे ऋषभ? क्या रहेगा कप्तान सेमसन का प्लान? आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला आज रात 7.30 बजे से शुरू होगा। ये मैच दिल्ली और राजस्थान के बिच में खेला जाएगा। बतादें दोनों टीमों ने इस सीजन एक-एक मुकाबला खेला है। जिसमे राजस्थान की टीम को जीत हासिल हुई है। तो वहीं इस साल वापसी कर रहे ऋषभ पंत की टीम दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है।पॉइंट्स टेबल को देखा जाए तो दोनों टीमों में जमीन आसमान का फर्क है। राजस्थान की टीम एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है तो वहीं दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 नंबर पर है।

Read More- Ishan Kishan:स्विंग के किंग को ईशान ने जड़े 1 ओवर में 23 रन, ईशान का दिखा आक्रामक रूप!

RR VS DC 2024: दिल्ली को मिली थी हार

RR VS DC 2024: पिछले साल आईपीएल मिस करने वाले ऋषभ पंत इस साल पुरे फिट हो कर आईपीएल 2024 में वापसी कर चुके हैं। हलाकि वो पहले मैच में जलवा नहीं दिखा पाए। लेकिन उम्मीद है की आज उनके बल्ले से अच्छी पारी देखने को मिलेगी। ऋषभ पंत पंजाब के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में 18 रन बनाए थे। जिसमे 2 चौके शामिल थे। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 174 रन बनाए थे। लेकिन दिल्ली के बॉलर ये टारगेट को डिफेंड करने में नाकामियाब रहे थे। लेकिन आज दिल्ली के मन में रहेगा की आज का मुकाबला जीत कर ये टूर्नामेंट में खाता खोल लें।

Read More- Rohit Sharma IPL 2024:मैच से पहले मिला रोहित को स्पेशल गिफ्ट, मास्टरब्लास्टर ने दिया तोहफा

RR VS DC 2024: अच्छी फॉर्म में है राजस्थान

RR VS DC 2024: बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो ये टीम ने भी इस सीजन 1 ही मैच खेला है। राजस्थान ने अपने पहले ही मैच में जीत हासिल कर ली थी। राजस्थान ने पहले मैच में लखनऊ को हरा दिया था। उस मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 193 रन बना दिए थे। उस मैच में राजस्था की तरफ से कप्तान संजू सेमसन ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए थे। इसके अलावा रियान पराग ने 43 रन की पारी खेली थी। 194 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ये मैच को 20 रन से गवा बैठी। राजस्थान का ये विचार होगा की आज का मुकाबला को जीत कर पॉइंट्स टेबल में नंबर वन की पोजीशन हासिल करलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *