RR Player 2024:कमाल की फॉर्म में है युवा खिलाड़ी,संगाकारा ने कह दी ये बड़ी बात!

0
RR Player 2024:कमाल की फॉर्म में है युवा खिलाड़ी,संगाकारा ने कह दी ये बड़ी बात!

RR Player 2024:कमाल की फॉर्म में है युवा खिलाड़ी,संगाकारा ने कह दी ये बड़ी बात! राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे बल्लेबाज रियान पराग इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन पराग ने 5 मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उनकी शानदार बैटिंग को देखकर राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा है कि पराग टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल होने के हकदार हैं।

Read More- GT PLAYER 2024: गावस्कर ने की अफगानी ऑल राउंडर की तारीफ, कहा-दुनिया भर की…’

RR Player: पराग की शानदार फॉर्म जारी

आपको बतादें रियान पराग ने आईपीएल के 17वें सीजन में अभी तक 261 रन बनाए हैं जिसमें उनका हाईएस्ट नाबाद 84 रन रहा है। हालांकि आईपीएल के पिछले मैच में पराग की 48 गेंद में 76 रन की पारी बेकार चली गई। क्योंकि गुजरात टाइटंस ने 196 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद में हासिल कर राजस्थान रॉयल्स की लगातार चार मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी।

Read More- Yuzvendra Chahal: 150वां मैच से पहले चहल की पत्नी का आया बयान, कहा-में आपकी सबसे बड़ी..’

RR Player: संगकारा ने दिया बयान

संगकारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको भविष्य के बारे में ज्यादा आगे नहीं देखना चाहिए। जब तक वो कड़ी मेहनत कर रहता है। अच्छी बैटिंग करता है,और अच्छा प्रदर्शन करता रहता है। तो सारी अच्छी चीजें होती रहेंगी।’ बतादें की रियान पराग की बेहतरीन बैटिंग के दम पर राजस्थान की टीम शुरुआती चार मैच जीतने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग भी पराग के फैन हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *