Rohit Sharma 5th Test:डकेट की बेतुकी बातों का तीखा जवाब देते हुए रोहित ने क्या कह दिया ? रोहित को अचानक पंत की क्यों आई याद?

0
Rohit Sharma 5th Test:डकेट की बेतुकी बातों का तीखा जवाब देते हुए रोहित ने क्या कह दिया ? रोहित को अचानक पंत की क्यों आई याद?

Rohit Sharma 5th Test:डकेट की बेतुकी बातों का तीखा जवाब देते हुए रोहित ने क्या कह दिया? रोहित को अचानक पंत की क्यों आई याद? भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमे से 4 मुकाबले खत्म हो चुके हैं। नतीजा भारत इस सीरीज में 3-1 से आगे है। इस सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट कल यानि 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। रोहित ने इंग्लैंड के बेन डकेट को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।आइए जानते हैं रोहित ने क्या कहा है ?

Read More- Gg Vs Rcb WPL 2 Score: आरसीबी और गुजरात का मुकाबला आज, क्या इस सीजन की पहली जीत हासिल कर पायेगी गुजरात ?

Rohit Sharma 5th Test: डकेट का बेतुका बयान

आपको बतादें की दरअसल, यशस्वी जायसवाल की रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में बेहतरीन पारी के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट ने एक बयान देते हुए कहा था कि भारत की जीत का क्रेडिट यशस्वी नहीं देना चाहिए। बल्कि इंग्लैंड के बैजबॉल अप्रोच को देना चाहिए। क्योंकि जायसवाल ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की।डकैत के इस बयान के बाद इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने डकैत के इस बयान को बेतुका बताया और जमकर खरी खोटी सुनाई।

Read More- Ind Vs Eng Score:पांचवे टेस्ट में बारिश डाल सकती है खेल में खलल, जानिए क्यों है ये दोनों खिलाड़ियों के लिए 5th टेस्ट खास

Rohit Sharma 5th Test: डकेट के बयान पर आलोचना

बेन डकेट के इस कमेंट के बाद कई दिग्गजों ने इस बयान की आलोचना भी की थी। इसके बाद रोहित शर्मा ने बेन डकेट को तीखा जवाब देते हुए कहा कि शायद उन्हें पता नहीं कि हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का था। जिसे उन्होंने खेलते हुए नहीं देखा है। रोहित ने ऋषभ पंत का नाम इसलिए भी लिया क्योंकि जायसवाल की तरह ऋषभ भी भारत के लिए टेस्ट में मुश्किल समय में संकटमोचक बनने का काम करते थे। और शानदार बल्लेबाजी के साथ साथ निडर रवैया अपनाते हैं।

Rohit Sharma 5th Test: रोहित की सलाह

Rohit Sharma 5th Test: इसके अलावा रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले धर्मशाला की पिच को भारत की बाकी पिचों जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि जब तापमान कम होगा, तो थोड़ा मूवमेंट देखने को भी मिलेगा। लेकिन ये पिच काफी अच्छी नजर आ रही है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने कहा घरेलू क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी के लिए जरूरी है। प्लेयर्स को घरेलु क्रिकेट खेलने की जरूरत है। जब तक कि आपको मेडिकल टीम आपको सर्टिफिकेट नहीं दें।

Rohit Sharma 5th Test: कल से शुरू होगा टेस्ट

Rohit Sharma 5th Test: बतादें की इंग्लैंड और भारत के बिच पांचवा मुकाबला कल यानि 7 मार्च को शुरू होने वाला है। भारत के पास इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल है। इस सीरीज में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिस वजह से भारत इस सीरीज को अपने नाम कर ली है। अब देखना ये होगा की पांचवा और आखिरी टेस्ट कोनसी टीम जीतने में कामियाब होती है।

भारतीय टीम का स्क्वाड

 भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ Rohit Sharma (C), Jasprit Bumrah (VC), Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Rajat Patidar, Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel (WK), KS Bharat (WK), Devdutt Padikkal, R Ashwin, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Akash Deep खिलाडी शामिल है।

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11

इंग्लैंड की टीम ने मैच से पहले अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है -Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes (c), Ben Foakes (wk), Tom Hartley, Mark Wood, James Anderson, Shoaib Bashir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *