Rohit Sharma 2024:रोहित ने अपने एक बयान से इन खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर मचाई खलबली, क्या अब से टेस्ट में नजर नहीं आएंगे ये खिलाड़ी?

0
Rohit Sharma 2024:रोहित ने अपने एक बयान से इन खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर मचाई खलबली, क्या अब से टेस्ट में नजर नहीं आएंगे ये खिलाड़ी?

Rohit Sharma 2024:रोहित ने अपने एक बयान से इन खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर मचाई खलबली, क्या अब से टेस्ट में नजर नहीं आएंगे ये खिलाड़ी? भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमे से 4 मैच खत्म हो चुके हैं। भारत ने इन चार मैच में से 3 मैच जीत कर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।दरसल रांची में खेला गया चौथा टेस्ट मैच भारत जीतकर सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। इसके बाद भारत के कप्तान ने कुछ खिलाड़ियों को निशाने पर लेते हुए एक बड़ी बात कह दी है। Rohit Sharma ने उन खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर सवाल खड़े कर दिए है। क्या है ये पूरा मामला आइए जानते है।

Read More- Indian Players Salary: आईपीएल 2024 के बाद से बढ़ेगी खिलाड़ियों की सैलरी! बहाना बनाने वाले खिलाड़ियों का क्या होगा?

Rohit Sharma:टेस्ट क्रिकेट खेलना हर किसी बस की बात नहीं

भविष्य में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में कौन से खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगे, इस सवाल का जवाब कप्तान Rohit Sharma ने सबके सामने दे दिया है। रोहित शर्मा ने ये बात साफ कर दि है कि टीम इंडिया अब उन खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताएगी जो कि टेस्ट मैच खेलने की इच्छा रखते हैं। और उसके लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल फॉर्मेट करारते हुए कहा की उनका ये मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है।

Read More- Hanuma Vihari News 2024: हनुमा विहारी के साथ जुड़ा विवाद का नाता, अब आंध्र प्रदेश की ओर से नहीं खेलेंगे विहारी

Rohit Sharma का बड़ा बयान

भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा, ”जिन लोगों को टेस्ट मैच खेलने की भूख है, हम उन्हें ही मौका देंगे। टीम मैनेजमेंट की ओर से अब उन खिलाड़ियों को तवज्जो नहीं दिया जाएगा जो कि टेस्ट मैच खेलने की इच्छा ही नहीं रखते हैं और उनके पास इस प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है। टेस्ट क्रिकेट खेलना बेहद मुशक्लि है। इस फॉर्मेट में कामयाब होने के लिए आपके पास खेलने की भूख होनी चाहिए। ” सीधे तौर पर ना सही लेकिन रोहित ने भारत के कुछ खिलाड़ी जैसे हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को लपेटे में लिया है।

इन खिलाड़ियों को Rohit Sharma ने लपेटा

आपको बता दें कि रोहित के इस बयान के जरिए कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर को मैसेज देने की कोशिश की है। ईशान किशन के सामने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चुने जाने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की शर्त रखी गई थी। लेकिन ईशान किशन ने इस शर्त को पूरा नहीं किया। वहीं श्रेयस अय्यर ने टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के लिए चोटिल होने का बहाना बनाया था। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए अब टेस्ट सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल होगा। इनके आलावा हार्दिक पांड्या भी काफी समय से टेस्ट नहीं खेले है।

युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Rohit Sharma की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। इस सीरीज में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप को डेब्यू करने का मौका मिला। ये तीनों खिलाड़ी ही उम्मीदों पर खरे उतरे और अपनी टीम को सीरीज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया ने एक टेस्ट शेष रहते हुए ही सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया कि वो टीम से जो उम्मीद कर रहे थे वो पूरी हो गई। अब देखना ये होगा की आगे क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *