Robin Uthappa दमदार वापसी, तूफानी अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत

0
Untitled design 50 1

Legends Cricket Trophy 2024 के नौवें मैच में राजस्थान किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलंबो लायंस को 8 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान किंग्स की टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

क्रिस गेल ने दी अच्छी शुरुआत

कोलंबो लायंस की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली ही गेंद पर बेन डंक पवेलियन लौट गए. क्रिस गेल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 17 गेंदों में 26 रन बनाए, लेकिन चौथे ओवर में 34 रन बनाकर आउट हो गए. अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी अशगर का बल्ला शांत रहा और महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जेसी राइडर भी 10 रन ही बना सके.

Robin Uthappa दमदार वापसी, तूफानी अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत

इसके बाद अधनान अकमल ने 23 गेंदों में 22 रन की धीमी पारी खेली और 11वें ओवर में 74 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा दिया. रॉस टेलर भी सिर्फ 10 गेंदों का सामना कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए. निचले क्रम में कप्तान यासिर शाह ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 100 रन का आंकड़ा पार करने में मदद की. राजस्थान किंग्स के लिए एशले नर्स, चतुरंगा डी सिल्वा और जतिन सक्सेना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए.

रॉबिन उथप्पा ने खेली दमदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान किंग्स को रॉबिन उथप्पा और जतिन सक्सेना ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने सिर्फ 6.2 ओवरों में पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े. जतिन सक्सेना ने 19 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. वहीं, उथप्पा ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 22 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया. इसके बाद हामिल्टन मसाकाजा ने नाबाद 9 रन और चतुरंगा डी सिल्वा ने नाबाद 5 रन बनाकर टीम को नौवें ओवर में ही जीत दिला दी. कोलंबो लायंस के लिए यासिर शाह ने 2 विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *