Rishabh Pant 2024:केकेआर से करारी हार के बाद भड़के पंत! DRS को दिया दोष?

0
Rishabh Pant 2024:केकेआर से करारी हार के बाद भड़के पंत! DRS को दिया दोष?

Rishabh Pant 2024:केकेआर से करारी हार के बाद भड़के पंत! DRS को दिया दोष? पिछला मुकाबला केकेआर के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने डीआरएस प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली है। इस पर पंत ने कहा कि स्‍क्रीन पर टाइमर देखने में मुश्किल हो रही थी। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला ?

Read More- CSK 2024:अगले मैच से पहले लगा CSK को बड़ा झटका, ये बड़ा गेंदबाज हुआ बाहर!

Rishabh Pant का आया बड़ा बयान

IPL 2024 के 16वें मैच में मिली तगड़ी शिकस्‍त के बाद ऋषभ पंत ने कहा, ”ये उन दिनों में से एक था। बैटिंग यूनिट के रूप में हम सिर्फ लक्ष्‍य पाने के लिए खेलना चाह रहे थे। लक्ष्‍य नहीं हासिल करने के बजाय हमारे लिए ऑलआउट होना बेहतर था। मेरे ख्‍याल से मैदान में काफी शोर था, जिसके कारण डीआरएस लेने में कुछ परेशानी हुई। उसी समय स्‍क्रीन पर टाइमर नहीं दिख रहा था।”

Read More- IPL 2024 के16 मैच के बाद पर्पल कैप और पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल? आइए जानते हैं डिटेल

Rishabh Pant: स्‍क्रीन में कुछ परेशानी दिख रही थी

पंत ने आगे कहा, ”स्‍क्रीन में कुछ परेशानी दिख रही थी। यही वजह रही कि डीआरएस के कुछ फैसले नहीं लिए। कुछ चीजें आपके नियंत्रण में होती है और कुछ चीजें नहीं होती।” दिल्‍ली कैपिटल्‍स की गेंदबाजी ईकाई कई मौकों पर डीआरएस का उपयोग करने से चूकी। शुरुआती समय में सुनील नरेन के बल्‍ले का किनारा लगा। लेकिन डीआरएस नहीं लिया गया। उसके बाद नरेन की पारी ने पूरे मैच का रुख बदलकर रख दिया।

Rishabh Pant:पॉजिटिव हो कर लौटेगी दिल्ली

उसके बाद पंत ने कहा इस मैच में हमारे गेंदबाजों का बुरा हाल हुआ। हम अच्‍छी तरह नहीं खेल सके। सोच थी कि हमें स्पिनर्स का उपयोग नहीं करना पड़ेगा क्‍योंकि हमारे तेज गेंदबाज फॉर्म में थे। मेरे हिसाब से अब समय आ गया है जब व्‍यक्तिगत स्‍तर पर प्रकाश डाले। हमें अपनी गलतियों से सबक लेने की जरुरत है और अगले मैच में पॉजिटिव हो कर लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *