Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे पंत! विकेटकीपिंग को लेकर अब भी सवाल जारी
Rishabh Pant: आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे पंत, विकेटकीपिंग को लेकर अब भी सवाल जारी: काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरसल कार एक्सीडेंट के बाद से पंत क्रिकेट से दूर थे। लेकिन अब वो जैसे जैसे फिट होते जा रहे हैं वैसे ही वो अब क्रिकेट में वापसी के संकेत दे रहे हैं। ऋषभ पंत के फैंस के लिए ये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। पंत ने क्रिकेट के मैदान में वापसी कर ली है और बेंगलुरू के नजदीक अलूर में उन्होंने पहला मैच खेला है। काफी समय बाद वापसी कर रहे पंत के उपर फैंस की नजरें रहेंगी। टी 20 विश्वकप भी आ रहा है तो पंत के जहन में ये बात भी रहेगी।
Read More- Shivam Dube: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले Csk को लगा बड़ा झटका, Shivam Dube को लेकर आई बड़ी अपडेट
Rishabh Pant: कैसा रहा पंत का प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Rishabh Pant ने प्रैक्टिस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके बाद से उनका आईपीएल 2024 में खेलना तय हो गया है। आपको बता दें की Rishabh Pant 30 दिसंबर 2022 को एक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इस हादसे में उनके पैर पर काफी चोट लगी थी जिसकी सर्जरी तक करनी पड़ी। लेकिन अब ये खिलाड़ी वापस आ गया है। Rishabh Pant आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं। अब उन्होंने ये बेहतरीन प्रदर्शन कर के फैंस को अपने वापसी के संकेत दे दिए हैं।
Read More- IPL 2024: फैंस का लंबा इंतजार हुआ खत्म, चुनाव के बावजूद भारत में ही होंगे IPL 2024 के सभी मैच
Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ
क्रिकबज की आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Rishabh Pant ने प्रैक्टिस मैच में अपनी रिकवरी के अच्छे संकेत दिए है। बीसीसीआई और दिल्ली कैपिटल्स टीम के सूत्रों के मुताबिक पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे। आपको बतादें की पंत बतौर बल्लेबाज मैदान में उतरेंगे। लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। Rishabh Pant की जगह किसी और खिलाड़ी को विकेटकीपर के तौर पर रखा जाएगा। Rishabh Pant पर आई रिपोर्ट के मुताबिक वो पहले की तरह आसानी से दौड़ पा रहे हैं और उन्हें बल्लेबाजी में भी कोई परेशानी नहीं हो रही है। पिछले काफी समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पंत अपनी रिकवरी पर काम करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका पिछले महीने लंदन में इलाज भी हुआ था जिसका इंतजाम बीसीसीआई के द्वारा किया था। वैसे ऋषभ पंत को आईपीएल में खेलने से पहले एक फिटनेस टेस्ट भी देना होगा। एनसीए और बीसीसीआई की मंजूरी के बाद ही पंत आईपीएल 2024 में हिस्सा ले पाएंगे. लेकिन जिस तरह का खेल पंत ने प्रैक्टिस मैच में दिखाया है उसे देखकर यही माना जा रहा है कि अब ये धुआंधार खिलाड़ी जल्द मैदान में उतरेगा।