Rishabh Pant: IPL 2024 में आया पंत का पहला अर्धशतक, दिए वापसी के बड़े संकेत
Rishabh Pant: IPL 2024 में आया पंत का पहला अर्धशतक, दिए वापसी के बड़े संकेत: कार एक्सीडेंट के बाद जब अब ऋषभ पंत पूरी तरीके से फिट नजर आए तब से सभी को पंत की वापसी का काफी समय से इंतजार था और साथ ही उनकी धमाकेदार पुराने अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी देखने का भी मन था। इस सीजन के शुरुआती 2 मैचों में पंत ने पुराने दिनों की कुछ झलक दिखाई लेकिन जल्दी आउट हो बैठे। लेकिन पंत तो पंत हैं उन्होंने तीसरे मैच में आकर बीते दिनों की याद दिला दी और ये सब उस शहर में किया जहां धोनी ने कई साल पहले तहलका मचाया था।
Read More- Dc Vs Csk 2024:स्टेडियम में गूंजा धोनी-धोनी, मैच हारने के बाद फैंस का आया बयान
Rishabh Pant का हुआ था एक्सीडेंट
Rishabh Pant इस आईपीएल सीजन का हिस्सा हैं। रोड एक्सिडेंट में बुरी तरह जख्मी होने के कारण पिछले साल के आईपीएल सीजन से बाहर रहने वाले ऋषभ पंत ने 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में वापसी की। ऋषभ की कप्तानी और बैटिंग में उतने प्रभाव नहीं देखने को मिला था और उनकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनकी टीम दोनों मैचों में हारी। थी। बीते मुकाबलों में पंत ने छोटी पारियां खेलीं लेकिन सभी को असली जलवे का इंतजार था। और सभी का इंतजार बीते रात विशाखापट्टनम में खत्म हुआ।
Rishabh Pant की वापसी
Rishabh Pant: इस मैच में पंत का ये अर्धशतक इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने करीब 3 साल के इंतजार के बाद अर्धशतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने मुश्किल में फंसती दिख रही अपनी टीम को आखिरी ओवरों में तेज रफ्तार दी। इस मैच में पंत की शुरुआत धीमी थी और उन्हें शुरुआत में खुलकर शॉट्स खेलने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। इसके बावजूद वो क्रीज में डटे रहे और आखिर में तेजी से बाउंड्री लगाकर दिल्ली को 191 रनों के अच्छे बड़े स्कोर तक पहुंचा दीया।