KGF के दम पर CSK को धूल चटाएगा RCB, होगी धमाकेदार प्लेइंग इलेवन!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम एक बार फिर IPL 2024 की चमचमाती दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार है. हालांकि, अभी तक टीम एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है. इस बार भी टीम नए जोश और जुनून के साथ मैदान में उतरेगी. विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम में शामिल हो चुके हैं. आइए, एक नजर डालते हैं कि इस साल आईपीएल में RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है
इन बल्लेबाजों से रहेंगी उम्मीदें
- Virat Kohli: लंबे समय बाद आईपीएल में विराट कोहली की वापसी का सभी को इंतजार है. RCB के लिए 2024 सीजन में पारी की शुरुआत करने को तैयार हैं विराट. उनके नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. कप्तानी छोड़ने के बाद भी वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. इस बार उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी.
- Faf du Plessis (कप्तान): पिछले दो सालों से टीम की कमान संभाल रहे हैं फाफ डू प्लेसी. इस बार भी उनके ही कप्तानी करने की संभावना है. RCB के कप्तान के रूप में काफी जिम्मेदारी है, जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं. इस बार अगर उनका बल्ला चला तो खिताब दूर नहीं है. उन्हें ओपनर के रूप में देखा जाएगा.
- Rajat Patidar: चोट के कारण आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे रजत पाटीदार, इस बार वापसी करते नजर आएंगे. RCB की प्लेइंग इलेवन में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भारतीय बल्लेबाज के रूप में रजत को उतारा जाएगा. रजत पाटीदार को इस बीच टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिला था, जिसे वह भुना नहीं सके, लेकिन अब अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका है.
ऑलराउंडर्स का जलवा बढ़ाएंगे ये खिलाड़ी
- Cameron Green: इस बार RCB ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरॉन ग्रीन को शामिल किया है. वह ट्रेड के तहत मुंबई इंडियंस से RCB आए हैं. उनकी कीमत 17.50 करोड़ रुपये है. इतनी मोटी रकम में आने के कारण उन पर टीम को जीताने का दबाव जरूर रहेगा. बल्लेबाजी के साथ-साथ वह गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं, यह किसी से छिपा नहीं है.
- Glenn Maxwell: RCB से पहले भी ग्लेन मैक्सवेल कुछ और टीमों के लिए खेल चुके हैं. यह सभी जानते हैं कि उनके बल्ले का दिन हो तो विपक्षी टीम पानी मांगती नजर आएगी. कैमरॉन ग्रीन की तरह मैक्सवेल भी एक ऑलराउंडर हैं और RCB के लिए अहम भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते हैं.
अन्य खिलाड़ी जिन्हें मिल सकती है जगह
- Dinesh Karthik (विकेटकीपर): आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था. फिलहाल वह फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यह दिनेश का आखिरी आईपीएल होगा. अगर ऐसा है, तो कार्तिक आईपीएल के अपने करियर को शानदार अंदाज में खत्म करना चाहेंगे. विकेट के पीछे और सामने दोनों तरफ से उनका योगदान अहम रहने वाला है.
- Mayank Dagar: इस बार RCB ने मयंक डागर को भी टीम में शामिल किया है. उन्हें सनराइजर्स है