Rcb Vs Upw Score: महिला आईपीएल 2024 में बेंगलोर का ऑल राउंड प्रदर्शन, यूपी को मिली करारी हार

0
Rcb Vs Upw Score: महिला आईपीएल 2024 में बेंगलोर का ऑल राउंड प्रदर्शन, यूपी को मिली करारी हार

Rcb Vs Upw Score: महिला आईपीएल 2024 में बेंगलोर का ऑल राउंड प्रदर्शन, यूपी को मिली करारी हार: WPL 2024 में बीती रात बेंगलोर में एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। कल यानि 4 मार्च को आरसीबी और यूपी की टीम के बिच मुकाबला खेला गया था। जिसमे बेंगलोर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी इसके अलावा एलिसा पैरी की धमाकेदार बल्लेबाजी शामिल थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से यूपी के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद बेंगलोर की गेंदबाजी ने बाकि रहा काम पूरा कर दिया। और इस मैच को जीत लिया।

Read More- Ind Vs Eng 5th Test: सीरीज जीतने के बाद भारत की नजर पांचवे टेस्ट पर, एक गलती पड़ सकती है भारी

Rcb Vs Upw Score: आरसीबी की बल्लेबाजी

Rcb Vs Upw Score: बीती रात बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में आरसीबी और यूपी की टीम आमने-सामने थी। बतादें इस मैच में यूपी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुवात अच्छी रही आरसीबी का पहला विकेट 51 रन पर गिरा। इसके बाद से आरसीबी के बल्लेबाजों ने यूपी के गेंदबाजों को रिमांड में लिया। और दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़ दिए। इस मैच में स्मृति 80 रन बनाकर आउट हो गई। इसके अलावा एलिसा पैरी ने शानदार 58 रन बनाए। अंतिम में ऋचा घोष की तूफानी पारी की वजह से आरसीबी का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन हो गया।

Read More- Jasprit Bumrah 2024:चौथे टेस्ट से बुमराह को आराम देने पर पूर्व कप्तान ने दिया विवादित बयान, कहा-‘बुमराह को आराम क्यों..?’

Rcb Vs Upw Score: यूपी की बल्लेबाजी

Rcb Vs Upw Score: 199 रन का पीछा करने उतरी यूपी की टीम की शुरुवात भी लगभग आरसीबी की तरह रही। यूपी का पहला विकेट 47 रन पर गिरा। लेकिन इसके बाद से यूपी टीम के लगातार अंतराल में विकेट्स गिरते रहे। और यूपी के लिए कोई भी बल्लेबाज कप्तान Alyssa Healy का साथ नहीं दे पाई। यूपी की कप्तान Alyssa Healy ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। इनके अलावा Deepti Sharma ने 33 और Poonam Khemnar ने 31 रन की पारी खेली। लक्ष्य काफी बड़ा था। और लगातार विकेट गिरते जा रहे थे। इस वजह से यूपी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 175 रन ही बना सकी। और ये मैच में यूपी को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Rcb Vs Upw Score: गेंदबाजों का प्रदर्शन

Rcb Vs Upw Score: बात करें यूपी के गेंदबाजों की तो इस मैच में यूपी की टीम से आरसीबी के सिर्फ 3 ही विकेट ले सके। जिसमे Anjali Sarvani, Deepti Sharma, और Sophie Ecclestone ने 1-1 विकेट्स लिए। इसके अलावा आरसीबी टीम की बात करें तो आरसीबी की ओर से Sophie Devine, Sobhana Asha, Sophie Molineux और Georgia Wareham को इस मैच में 2-2 विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *