RCB VS SRH LIVE 2024: आरसीबी की ये सीजन भी शर्मनाक हार, टीम मीटिंग में कोहली दिखे भावुक
RCB VS SRH LIVE 2024: आरसीबी की ये सीजन भी शर्मनाक हार, टीम मीटिंग में कोहली दिखे भावुक: ये साल भी आरसीबी टीम का दुःख खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आरसीबी का एक और मैच और उसमे एक और हार। आईपीएल 2024 में आरसीबी को छठी हार मिली है। हैदराबाद के खिलाफ हार तो इतनी खतरनाक थी कि उसके कई खिलाड़ियों और फैंस का हौसला ही टूट गया। इस हार के बाद अब बेंगलुरु का प्लेऑफ की रेस में पहुंचना मुश्किल है और यही वजह है कि टीम के ड्रेसिंग रूम में मानो मातम ही छा गया है। इस मैच के बाद विराट कोहली तो काफी गम में नजर आ रहे थे।
Read More- Glenn Maxwell 2024: हैदराबाद और आरसीबी के बिच मुकाबला आज, क्या मैक्सवेल होंगे खेल का हिस्सा?
RCB VS SRH LIVE: विराट दिखे निराश
RCB VS SRH LIVE: बीती रात आरसीबी की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में मीटिंग हुई। जिसमें हेड कोच एंडी फ्लावर आए और उन्होंने टीम के कुछ पहलुओं पर बातचीत की।उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद आखिर तक हार नहीं मानी और वो लड़ी है। फ्लावर ने कार्तिक की पारी को भी सराहा। इस मैच में कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन बनाए और अपनी पारी में इस खिलाड़ी ने 7 छक्के जड़े। लेकिन इस मीटिंग में विराट कोहली खूब निराश थे। सबको पता है कोहली इस सीजन शानदार बैटिंग कर रहे हैं। वो ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं लेकिन इसके बावजूद आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
Read More- Mi Vs Csk 2024: बिच मैच में मुंबई के खिलाड़ी, कोच भिड़े अंपायर से! जानिए क्या है पूरा मामला
RCB VS SRH LIVE: कप्तान ने कह दी बड़ी बात
RCB VS SRH LIVE: हार के बाद आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने भी बड़ी बात कही। डुप्लेसी ने कहा कि आरसीबी ने पावरप्ले में तो अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मिडिल ओवर्स में रन रेट को बढ़ाए रखने की जरूरत थी। साथ ही उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने 30 से 40 रन ज्यादा खर्च कर दिए। जिसके बाद 280 से ज्यादा का टार्गेट चेज़ करना मुश्किल हो गया। आपको बता दें इस मैच से पहले आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा। उसके टॉप प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में फिलहाल खेलने से इनकार कर दिया है। मैक्सवेल ने बताया कि उन्होंने खुद कप्तान और कोच को कहा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर देना चाहिए। यही वजह है कि वो हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेले।