RCB VS RR: शतक लगाकर भी हारा विराट, बटलर ने राजस्थान को दिलाई शानदार जीत!

0
शतक लगाकर भी हारा विराट

आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

इस मैच में दिलचस्प बात ये रही कि दोनों टीमों के ओपनरों ने शतक लगाए. विराट कोहली ने 72 गेंदों में 113 रन बनाए वहीं जॉस बटलर ने 58 गेंदों में 100 रन बनाकर मैच को खत्म किया.

हालांकि विराट कोहली के शतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद चर्चा इस बात को लेकर भी काफी तेज हो गई कि विराट कोहली की पारी काफी धीमी थी जिसकी वजह से टीम को हार मिली.

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि विराट कोहली का स्ट्राइक रेट इस मैच में 156.94 रहा था. यानी वो तेजी से ही रन बना रहे थे. असल में उनके अलावा कोई और बल्लेबाज रन बनाने में उनका साथ नहीं दे सका.

मैच का रोमांच (Match Summary)

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. ओपनर विराट कोहली और टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 84 गेंदों में 125 रन की साझेदारी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से 200 से ज्यादा रन बना लेगी, लेकिन विराट कोहली और फाफ के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सका. इस मैच में फाफ ने 33 गेंदों पर 44 रन, मैक्सवेल ने 3 गेंदों पर 1 रन, सौरव चौहान ने 6 गेंदों पर 9 रन और ग्रीन ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए. बाकी बल्लेबाजों की छोटी पारियों का दबाव RCB पर पड़ा और निर्धारित 20 ओवरों में उन्होंने तीन विकेट खोकर 183 रन ही बना सके.

राजस्थान का कमाल (RR’s Second Innings)

जवाब में राजस्थान रॉयल्स को भी शुरुआत में झटका लगा. पहले ही ओवर में रीसी टोपली ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने मिलकर 42 गेंदों पर 148 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख मोड़ दिया. संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 69 रन बनाए. संजू के आउट होने के बाद मैच में RCB के लिए कोई खास उम्मीद नहीं बची थी. दूसरी तरफ, बटलर ने मोर्चा संभाला और मात्र 58 गेंदों में शतक लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. राजस्थान रॉयल्स ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *